संत निरंकारी फाउंडेशन आज करेगा देश के 46 स्टेशनों की सफाई
संत निरंकारी फाउंडेशन अाज करेगा देश के 46 स्टेशनों की सफाई संवाददाता4पटनासंत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नौ अप्रैल को पटना सहित देश भर के 46 बड़े रेलवे स्टेशनों पर एक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. अभियान में 20,000 से भी अधिक पुरुष व महिला भाग लेंगे. इनमें फाउंडेशन, संत निरंकारी सेवादल एवं संत निरंकारी मिशन […]
संत निरंकारी फाउंडेशन अाज करेगा देश के 46 स्टेशनों की सफाई संवाददाता4पटनासंत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नौ अप्रैल को पटना सहित देश भर के 46 बड़े रेलवे स्टेशनों पर एक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. अभियान में 20,000 से भी अधिक पुरुष व महिला भाग लेंगे. इनमें फाउंडेशन, संत निरंकारी सेवादल एवं संत निरंकारी मिशन के सेवादार व श्रद्धालु भक्त भाामिल होंगे. फाउंडेशन के मीडिया इंचार्ज नीरज कुमार ने बताया कि अभियान के तहत निरंकारी मंडल के 500 से अधिक स्वयंसेवक सुबह आठ बजे प्लेटफॉर्म संख्या दस पर एकत्रित होंगे. यह अभियान सुबह 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगा.