सं: शिक्षकों के वेतन भुगतान का बैंक स्टेटमेंट देंगे डीइओ-डीपीओ
सं: शिक्षकों के वेतन भुगतान का बैंक स्टेटमेंट देंगे डीइओ-डीपीओसंवाददाता4पटना राज्य के नियोजित शिक्षकों को किये गये वेतन भुगतान का सभी जिलों के डीइओ-डीपीओ बैंक स्टेटमेंट देंगे. इसके लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों व जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे शिक्षकों को जारी किये गये वेतन का बैंक से शपथ पत्र […]
सं: शिक्षकों के वेतन भुगतान का बैंक स्टेटमेंट देंगे डीइओ-डीपीओसंवाददाता4पटना राज्य के नियोजित शिक्षकों को किये गये वेतन भुगतान का सभी जिलों के डीइओ-डीपीओ बैंक स्टेटमेंट देंगे. इसके लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों व जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे शिक्षकों को जारी किये गये वेतन का बैंक से शपथ पत्र लेकर विभाग को दें. इसमें बैंक लिखित रूप से देगा कि उसने अपनी शाखा से सभी शिक्षकों का वेतन जारी कर दिया है. गुरुवार को डीइओ-डीपीओ की बैठक में पांच से छह जिले के ही बैंकों के प्रमाणपत्र जमा हुए हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंद्रुडु ने जिलों से पूछा है कि जब जिलों को राशि उपलब्ध करा दी गयी है, तो उन्हें खर्च का ब्योरा देने में परेशानी क्यों हो रही है. साथ ही शिक्षकों के खाते में भी अगर राशि भेज दी गयी है, तो बैंकों को वेतन मद के खाते में जमा शून्य दिखाने में भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. बैंक आसानी से बता सकता है कि कितने शिक्षकों की राशि उनके खाते में भेजी गयी हैं. अगर किसी स्कूल से शिक्षकों की उपस्थिति पंजी आने में परेशानी हो रही है और लगातार ऐसा है, तो संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जाये. शिक्षकों को समय पर वेतन मिले यह सुनिश्चित करना चाहिए. शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि पिछले वित्तीय वर्ष में अगर किसी जिले के नियोजित शिक्षकों की राशि बकाया है, तो जल्द-से-जल्द मांग पत्र भेजा जाये, ताकि विभाग उसका भुगतान कर सकें. इसके अलावा जिलों को वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए शिक्षकों के वेतन मद में आवश्यक राशि की मांग पत्र बना कर भी देने को कहा है.