अस्पताल की जमीन जबरन खाली होगी

पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जमीन पर कब्जा जमाये लोगों ने खुद खाली नहीं किया, तो प्रशासन जबरन खाली करायेगा. हालांकि सोमवार को एसडीओ त्याग राजन एसएम ने इस संबंध में जमीन पर कब्जा जमाये स्लम बस्ती व पक्के मकानदारों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. बैठक में भूमि उप समाहर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 8:53 AM

पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जमीन पर कब्जा जमाये लोगों ने खुद खाली नहीं किया, तो प्रशासन जबरन खाली करायेगा. हालांकि सोमवार को एसडीओ त्याग राजन एसएम ने इस संबंध में जमीन पर कब्जा जमाये स्लम बस्ती व पक्के मकानदारों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की.

बैठक में भूमि उप समाहर्ता कपिलेश्वर मिश्र, अंचलाधिकारी महेंद्र गुप्ता, आलमगंज के थानाध्यक्ष बीके सिंह के साथ अधिवक्ता राजेश्वर प्रसाद राज, माले नेता रामनारायण सिंह, अजरुन जायसवाल, विंदा देवी समेत पांच दर्जन से अधिक स्लम बस्ती के लोग उपस्थित थे.

बैठक में उपस्थित लोगों ने एसडीओ के समक्ष अपना पक्ष भी रखा. बैठक के संबंध में एसडीओ ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय व पटना उच्च न्यायालय के आदेश आलोक में अधिगृहीत अस्पताल की जमीन को खाली कराया जायेगा. प्रशासन ने लोगों को खुद खाली कराने के लिए तीन दफे डुगडुगी भी बजबायी और मोहलत भी दी है. इसके बाद भी लोग खाली नहीं कर रहे हैं, ऐसे में अभियान चला लोगों को हटाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version