मार्च तक लगेंगे 762 नये ट्रांसफाॅर्मर, मिलेगी निर्बाध बिजली

राजधानी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 762 नये ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना बनायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:46 AM

संवाददाता, पटना

राजधानी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 762 नये ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना बनायी जा रही है. शहर में बिजली आपूर्ति करने वाली संस्था पेसू के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे शहर में आरडीएसएस योजना के तहत नये प्रोजेक्ट का काम किया जा रहा है, जिसमें नये ट्रांसफॉर्मर के अलावा 709 सर्किट किलोमीटर तक एलटी लाइन भी बिछायी जा रही है. पेसू से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए कई इलाकों में कई दिनों से लगातार बिजली काटी जा रही है. ताकि 11केवी व एलटी केबल लाइन में किसी प्रकार के ब्रेकडाउन की असुविधा न हो सके. इसके लिए मार्च तक काम पूरा

करने का लक्ष्य दिया

गया है. ठंड में प्रोजेक्ट का काम करने में होती है आसानी

पेसू से मिली जानकारी के अनुसार आरडीएसएस का काम ठंड के मौसम में तेजी से किया जाता है. क्योंकि ठंड में शहर में बिजली लोड काफी कम होता है. इससे इलाके में केबलिंग व बंचिंग का तार लगाने में मशक्कत नहीं झेलनी पड़ती है. साथ ही पेसू जीएम श्री राम सिंह ने बताया कि गर्मियों में हुए ट्रांसफॉर्मर में आइरन लॉस की मरम्मत भी इस बार की जा रही है, ताकि इस साल गर्मी में ट्रांसफाॅर्मर में शॉर्ट सर्किट की समस्या से निजात मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version