खलिहान में लगी आग,तीन लाख की फसल जलकर राख

खलिहान में लगी आग,तीन लाख की फसल जलकर राखमसौढ़ी. कादिरगंज थाना के पकौड़ा गांव के रामनंदन प्रसाद की खलिहान में शुक्रवार को आग लग गयी, जिससे 3.96 लाख की फसल जल कर राख हो गयी. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से अग्निशमन दल ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया. मिली जानकारी के मुताबिक पकौड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

खलिहान में लगी आग,तीन लाख की फसल जलकर राखमसौढ़ी. कादिरगंज थाना के पकौड़ा गांव के रामनंदन प्रसाद की खलिहान में शुक्रवार को आग लग गयी, जिससे 3.96 लाख की फसल जल कर राख हो गयी. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से अग्निशमन दल ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया. मिली जानकारी के मुताबिक पकौड़ा गांव के रामनंदन प्रसाद के घर से कुछ दूरी पर उनकी खलिहान है. खलि‍हान में उनका चना,गेहूं व मसूरी की फसल व नेवारी की पुंज रखी थी. शुक्रवार को गांव के कुछ बच्‍चे खलिहान के पास होरहा पका रहे थे. इसी बीच उससे निकली चिनगारी से खलिहान में आग लग गयी. पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दो निष्‍कासित मसौढ़ी. भाकपा (माले) प्रखंड कमेटी ने पार्टी विरोध गतिविधियों के आरोप में अपने दो कैडरों को शुक्रवार को निष्‍कासित कर दिया.मसौढ़ी व धनरूआ पार्टी कमेटी के प्रभारी सत्‍यनारायण प्रसाद व पार्टी के जिला स्‍थाई कमेटी के सदस्‍य गोपाल रविदास ने संयुक्‍त बयान जारी करते हुए बताया कि प्रखंड कमेटी सदस्‍य सह चपौर पंचायत के पार्टी सचिव सतीश उर्फ पूनम पासवान ने पार्टी के अनुशासन का उल्‍लघंन कर अपनी पत्‍नी को चपौर पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन कराया , वहीं लोकल कमेटी सदस्‍य प्रिंसपल यादव ने अपनी पत्नी को मसौढ़ी के भाग-19 से जिला पर्षद के लिए नामाकंन कराया दिया. बयान में कहा गया है कि जिला कमेटी के अनुमोदन के बाद पूनम पासवान व प्रिंसपल यादव को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version