लोक शिकायत निवारण अधिनियम को लागू करने की तैयारी की मुख्य सचिव ने की समीक्षा
लोक शिकायत निवारण अधिनियम को लागू करने की तैयारी की मुख्य सचिव ने की समीक्षासंवाददाता, पटनाराज्य में लोक शिकायत निवारण अधिनियम को लागू करने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. इसे जून के पहले सोमवार से पूरे राज्य में प्रभावी किया जायेगा. इसकी स्वीकृति पिछले मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में दी गयी थी. शुक्रवार […]
लोक शिकायत निवारण अधिनियम को लागू करने की तैयारी की मुख्य सचिव ने की समीक्षासंवाददाता, पटनाराज्य में लोक शिकायत निवारण अधिनियम को लागू करने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. इसे जून के पहले सोमवार से पूरे राज्य में प्रभावी किया जायेगा. इसकी स्वीकृति पिछले मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में दी गयी थी. शुक्रवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने इस अधिनियम को लागू करने की तैयारी की समीक्षा की. मुख्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार विभाग, जिला, अनुमंडल अौर प्रखंड स्तर पर अधिकारियों की तैनाती को लेकर मुख्य सचिव ने विमर्श किया. इस अधिनियम को लागू करने के लिए 1233 कर्मियों की संविदा पर नियुक्ति होगी. मुख्य सचिव श्री सिंह ने सामान्य प्रशासन विभाग को नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मई के पहले सप्ताह तक कर्मियों की नियुक्ति के साथ अन्य सभी प्रशासनिक तैयारी को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.