जलपाईगुड़ी के ग्वाला गिरोह ने छीने थे रुपये
पटना: प. बंगाल के जलपाइगुड़ी के ग्वाला गिरोह ने बिस्कोमान के समीप बिल्डर राजू से सात लाख रुपये छीने थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब गांधी मैदान पुलिस ने 12 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों विनय ग्वाला व वीरेंद्र ग्वाला को पकड़ लिया. ये दोनों पश्चिम बंगाल […]
पटना: प. बंगाल के जलपाइगुड़ी के ग्वाला गिरोह ने बिस्कोमान के समीप बिल्डर राजू से सात लाख रुपये छीने थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब गांधी मैदान पुलिस ने 12 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों विनय ग्वाला व वीरेंद्र ग्वाला को पकड़ लिया. ये दोनों पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के राजगंज थाने के फाटापुकूर के निवासी हैं. इन लोगों के पास से छीने गये रुपयों में से दो लाख 27 हजार पांच सौ रुपये नकद के अलावा खुजली का पाउडर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पश्चिम बंगाल से डिलिवरी पर पटना आ रही तीन पल्सर बाइक व फोटो पहचान पत्र को जब्त किया गया है. बाकी के पांच लाख एक अन्य साथी लेकर फरार हो गया है.
सात दिनों से कर रहे थे रेकी
यह गिरोह एक माह पहले ही छह की संख्या में पटना आया था. इसके सदस्य फोटो पहचान पत्र का उपयोग कर होटल में रह रहे थे. ये लोग इंडियन बैंक में सात दिनों से रेकी कर रहे थे और जैसे ही बिल्डर सात लाख लेकर बाहर निकले, वैसे ही विनय ग्वाला व वीरेंद्र ग्वाला ने पैसों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये. उन लोगों ने तीनों बाइक में से दो को कामख्या धाम व एक को जलपाईगुड़ी के लिए ट्रेन में बुक कराया और खुद कैपिटल एक्स. में सवार हो गये.
एसी बोगी में सवार थे
गांधी मैदान पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज से लेकर फ्रेजर रोड, कारगिल चौक आदि स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया. सिटी एसपी जयंत कांत के नेतृत्व में टाउन एएसपी मनोज कुमार तिवारी व गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद की टीम ने दोनों को कैपिटल एक्सप्रेस एसी बोगी संख्या दो से सोमवार की देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
बाइक की डिलिवरी पर लगा दी रोक
यह गिरोह अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए पश्चिम बंगाल व असम से बाइक को पार्सल के माध्यम से पटना लाते थे. सदस्यों की निशानदेही पर कैपिटल एक्सप्रेस से भेजी गयी बाइकों की डिलिवरी पर पुलिस ने रोक लगा दी है.