एडीएम जयश्री ठाकुर पर 45 दिनों के अंदर चाजर्शीट
पटना: भागलपुर की अपर जिला दंडाधिकारी जयश्री ठाकुर के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई द्वारा 45 दिनों के अंदर न्यायालय में आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने के मामले में चाजर्शीट दाखिल करदिया जायेगा. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा अब तक की गयी छानबीन के आधार पर चाजर्शीट का मजमून तैयार कर लिया गया है. जयश्री ठाकुर […]
पटना: भागलपुर की अपर जिला दंडाधिकारी जयश्री ठाकुर के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई द्वारा 45 दिनों के अंदर न्यायालय में आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने के मामले में चाजर्शीट दाखिल करदिया जायेगा.
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा अब तक की गयी छानबीन के आधार पर चाजर्शीट का मजमून तैयार कर लिया गया है. जयश्री ठाकुर के खिलाफ विशेष जांच के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी के साथ एक टीम ने हाल ही में भागलपुर जाकर जिला प्रशासन के समक्ष कई कागजातों की छानबीन की है.
बांका व भागलपुर में जयश्री ठाकुर द्वारा सरकारी ओहदे पर रहते हुए की गयी गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं. बांका में भू-निबंधन पदाधिकारी के रूप में अपने व परिवार के नाम पर लाखों रुपये की जमीन व संपत्ति अजिर्त करने के साक्ष्यों को खंगाला गया है. आर्थिक अपराध इकाई सूत्रों के अनुसार आरोपित पदाधिकारी को भी अपनी ओर से स्पष्टीकरण देने का पूरा मौका दिया गया है.