भावी मुखिया का प्रत्याशी का अपहरण
भावी मुखिया का प्रत्याशी का अपहरणऔरंगाबाद देव प्रखंड की बसडीहा पंचायत की वर्तमान मुखिया जुलेखा खातून के पति मो नईम अंसारी को अगवा करने का मामला सामने आया है. मो नईम मुखिया के लिए नामांकन करनेवाले थे. इसी सिलसिले में वह गुरुवार की शाम बाइक से निकले थे. पर, देर रात घर नहीं लौटे. इसके […]
भावी मुखिया का प्रत्याशी का अपहरणऔरंगाबाद देव प्रखंड की बसडीहा पंचायत की वर्तमान मुखिया जुलेखा खातून के पति मो नईम अंसारी को अगवा करने का मामला सामने आया है. मो नईम मुखिया के लिए नामांकन करनेवाले थे. इसी सिलसिले में वह गुरुवार की शाम बाइक से निकले थे. पर, देर रात घर नहीं लौटे. इसके बाद उनकी खोजबीन की गयी, पर उनका सुराग नहीं मिला. शुक्रवार को उनकी पत्नी जुलेखा खातून ने पति के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.