पीयू में बीएन कॉलेज से चार छात्र परीक्षा से निष्कासित
पीयू में बीएन कॉलेज से चार छात्र परीक्षा से निष्कासित – एमयू में भी 12 छात्रों को किया गया एक्सपेल्ड लाइफ रिपोर्टर, पटनापटना विश्वविद्यालय में फर्स्ट इयर की परीक्षा शुक्रवार को शुरू हुई. सभी जगहों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. पहले दिन कदाचार करने की वजह से बीएन कॉलेज से चार छात्रों को निष्कासित कर दिया […]
पीयू में बीएन कॉलेज से चार छात्र परीक्षा से निष्कासित – एमयू में भी 12 छात्रों को किया गया एक्सपेल्ड लाइफ रिपोर्टर, पटनापटना विश्वविद्यालय में फर्स्ट इयर की परीक्षा शुक्रवार को शुरू हुई. सभी जगहों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. पहले दिन कदाचार करने की वजह से बीएन कॉलेज से चार छात्रों को निष्कासित कर दिया गया. उधर, एमयू में भी 12 छात्रों को विभिन्न परीक्षा केंद्रों से निष्कासित किया गया है. दोनों ही विश्वविद्यालयों में परीक्षा काफी कड़ाई से हो रही है. एमयू की शाखा इंचार्ज प्रो आशा सिंह ने बताया कि मगध विद्यालय स्नातक तृतीय खण्ड की परीक्षा चौथे दिन भी सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया. पटना कार्यालय में शुक्रवार को डॉ आशा सिंह ने पटना के प्रधान पर्यवेक्षक डॉ ललन सिंह, विधि पदाधिकारी डॉ श्यामल सिंह तथा कुछ सम्बद्ध पर्यवेक्षकों के साथ एक समीक्षा बैठक की. डॉ आशा सिंह की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में विभिन्न परीक्षा केंद्रों से प्राप्त केंद्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों द्वारा दिए गए रिपोर्ट की समीक्षा की गई. शुक्रवार को डॉ ललन सिंह प्रधान पर्यवेक्षक ने बीडी कॉलेज केंद्र के निरीक्षण के क्रम में तीन छात्रों को कदाचार में संलिप्तता के कारण परीक्षा से निष्कासित कर दिया. कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रथम पाली की परीक्षा में कदाचार करते हुए एक छात्र पकड़ा गया, जिसे निष्कासित कर दिया गया. जीजे कॉलेज बिहटा केंद्र पर मोबाइल के साथ घुस आए 12 छात्रों को केंद्र से बहार कर दिया गया. जे कॉलेज बिहटा के पर्यवेक्षक के अनुसार कदाचार में शामिल आठ परीक्षार्थी को भी निष्कासित किया गया.