एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ ज्वेलर्स एकजुट

एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ ज्वेलर्स एकजुटसंवाददाता, पटना स्वर्ण आभूषणों पर लगाये गये एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ ज्वेलर्स एकजुट हैं. संगठन पूरी मजबूती के साथ एक्साइट ड्यूटी हटाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन पर डटा है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि आगे की रणनीति को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर ऑल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ ज्वेलर्स एकजुटसंवाददाता, पटना स्वर्ण आभूषणों पर लगाये गये एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ ज्वेलर्स एकजुट हैं. संगठन पूरी मजबूती के साथ एक्साइट ड्यूटी हटाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन पर डटा है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि आगे की रणनीति को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया ज्वेलर्स एक्शन कमेटी बनी है. इसके आधार पर कार्य करते हुए सरकार पर दबाव बनाया जायेगा. बिहार स्वर्णकार संघ के पटना अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ पटना के सभी ज्वेलर्स एकजुट हैं. संगठन के प्रति एकता दिखाते हुए शहर के सभी सर्राफा व्यवसायी पिछले कई दिनों से लगातार अपनी दुकान बंद किये हुए हैं. कोई एक-दो व्यक्ति अगर आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. संगठन इस मामले को गंभीरता से लेगा.नोट : दोबारा पढ़ी गयी.\\\\B

Next Article

Exit mobile version