नत्थूपूर बंद पड़े घर में भीषण चोरी

नत्थूपूर बंद पड़े घर में भीषण चोरी पांच लाख के गहने जेवरात व अन्य कीमती सामान बैंक के कागजात व जमीन के दस्तावेज बरामद फुलवारीशरीफ . फुलवारीशरीफ के नत्थूपुर में बंद पड़े घर में लाखों की भीषण चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस गश्ती की कलई खोल दी है. चोरों ने फाइनेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

नत्थूपूर बंद पड़े घर में भीषण चोरी पांच लाख के गहने जेवरात व अन्य कीमती सामान बैंक के कागजात व जमीन के दस्तावेज बरामद फुलवारीशरीफ . फुलवारीशरीफ के नत्थूपुर में बंद पड़े घर में लाखों की भीषण चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस गश्ती की कलई खोल दी है. चोरों ने फाइनेंस कंपनी के स्टाफ सुनील कुमार के घर में धावा बोल लाखों के कीमती जेवरात , जमीन के दस्तावेज , बैंक के कागजात व अन्य कीमती सामान चुरा ले भागे . सुनील के भाई उमेश प्रसाद का भी सामान चोरी चला गया . उमेश पटना के में एक टीवी के शो रूम में काम करता है . इस मकान में कोई नहीं रहता है . परिवार के लोग फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन के नजदीक रहते हैं.इस संबंध में परसा बाजार पुलिस ने किसी जानकारी से इनकार किया है . पीड़ित सुनील कुमार ने बताया की ढाई लाख के गहने – बरतन, बैंक के एफडी कागजात व जमीन के डीड दस्तावेज समेत अन्य कीमती समान चोर ले गये. सुनील के मुताबिक पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई नहीं पहुंचा .

Next Article

Exit mobile version