सात मरीज भरती, आउटडोर में पहुंचे नौ
सात मरीज भरती, आउटडोर में पहुंचे नौ नशा मुक्ति इकाई में आ रहे मरीज प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग अस्पताल परिसर में संचालित नशा विमुक्ति इकाई में शुक्रवार को भी ओपीडी में उपचार कराने के लिए नौ मरीज आये. नोडल पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि उपचार के लिए ओपीडी में आये मरीजों […]
सात मरीज भरती, आउटडोर में पहुंचे नौ नशा मुक्ति इकाई में आ रहे मरीज प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग अस्पताल परिसर में संचालित नशा विमुक्ति इकाई में शुक्रवार को भी ओपीडी में उपचार कराने के लिए नौ मरीज आये. नोडल पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि उपचार के लिए ओपीडी में आये मरीजों को दवाओं के साथ काउंसिलिंग करा भेजा गया है, जबकि इंडोर में भरती नौ मरीज में दो मरीज को शुक्रवार को दिन अस्पताल से छुट्टी दी गयी. अभी इंडोर में सात मरीज का उपचार चल रहा है. चिकित्सक ने बताया कि उपचार कराने आये मरीजों में ज्यादातर युवा वर्ग है, जबकि कुछ वृद्ध व अधेड़ हैं. मनोरोग विभाग के तहत संचालित इकाई के विभागाध्यक्ष डॉ केके सिंह व नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि भवन के उपरि तल्ले के कमरों में बीस बेड लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही संसाधन जुटाने का काम भी चल रहा है.