दानापुर: दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के नया पानापुर निवासी ओपी सिंह ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का आरोप चिंटू कुमार पर लगाते हुए उसकी बहन नीतू देवी, रेखा देवी, बहनोई रामाशंकर सिंह व शिव शंकर सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़ इस संबंध में श्री सिंह ने डीएसपी कार्यालय में भी शिकायत की है.
बुला कर ले गया था चिंटू
प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी नाबालिग पुत्री 16 मई की सुबह में घर के दरवाजे पर चापाकल से पानी भर रही थी. इसी क्रम में रामाशंकर सिंह का साला चिंटू कुमार उनकी पुत्री को बुला कर अपनी बहन के घर ले गया. काफी देर के बाद जब वह वापस नहीं लौटी, तो रामाशंकर के घर जाकर पूछताछ की. इस पर उन लोगों ने कोई उचित जवाब नहीं दिया़ ओपी सिंह ने आशंका जाहिर की है कि रामाशंकर , उसके भाई शिवशंकर सिंह , उसकी पत्नी व मां जानकी देवी ने चिंटू से शादी की नीयत से उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है. उन्होंने बताया कि चिंटू के घर जलावलपुर (थाना गौरीचक) में भी खोजबीन की, परंतु वह वहां भी नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि चिंटू अपराधी प्रवृति का युवक है. वह दीदारगंज थाना में दुष्कर्म कांड के आरोप में फरार चल रहा है़ इस बाबत थानाध्यक्ष बृजनंदन पासवान ने बताया कि ओपी सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द ही उनकी पुत्री और चिंटू को बरामद कर लिया जायेगा. इसके लिए छापेमारी की जा रही है.