गोपालगंज से इओयू ने जब्त किया 60 किलो गांजा
गोपालगंज से इओयू ने जब्त किया 60 किलो गांजासंवाददाता, पटनाआर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने एक विशेष कार्रवाई करते हुए गोपालगंज में 60 किलो गांजा बरामद किया है. 49 पैकेट्स में बंद किये हुए इन गांजों को टाटा सुमो गोल्ड गाड़ी में बरामद की गयी है, जिसे बड़ी सफाई से स्टेपनी की टायरों के बीच, सभी […]
गोपालगंज से इओयू ने जब्त किया 60 किलो गांजासंवाददाता, पटनाआर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने एक विशेष कार्रवाई करते हुए गोपालगंज में 60 किलो गांजा बरामद किया है. 49 पैकेट्स में बंद किये हुए इन गांजों को टाटा सुमो गोल्ड गाड़ी में बरामद की गयी है, जिसे बड़ी सफाई से स्टेपनी की टायरों के बीच, सभी पांचों गेट के अंदर, बोनट के अंदर, पिछली सीट के पीछे तथा अन्य कई स्थानों पर अलग-अलग साइज के पैकेट में छिपाकर रखा गया था. इस गांजे की तस्करी के आरोप में गोपालगंज जिले के दो तस्कर सूरज यादव और स्वराज कुमार शुक्ल को गिरफ्तार भी किया गया है. इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इओयू ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच में यह बात सामने आयी है कि ये तस्कर छत्तीसगढ़ के जंगलों से अपने वाहन में गांजे की इस खेप को लेकर आ रहे थे. ये लोग लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रहे थे और हर बार रास्ता बदल-बदल कर आते-जाते थे. ये लोग गोपालगंज में गांजा लाकर अपने स्थानीय नेटवर्क से पूरे उत्तर बिहार में इसका अवैध रूप से कारोबार करते थे. गुप्त सूचना के आधार पर इओयू की विशेष छापेमारी दल ने यह कार्रवाई की है.