महिला थानों में अब स्पेशल डेस्क

पटना: अब महिला हिंसा मामले का निबटारा ‘स्पेशल डेस्क’ करेगी. इसकी जिम्मेवारी महिला विकास निगम को दी गयी है. पटना जिले के महिला थानों में ‘स्पेशल डेस्क’ का गठन किया जायेगा. महिला थानों में दर्ज होने वाले घरेलू हिंसा आदि मामले काउंसेलिंग के जरिये निबटाये जायेंगे. महिला विकास निगम व अपराध अनुसंधान विभाग के सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

पटना: अब महिला हिंसा मामले का निबटारा ‘स्पेशल डेस्क’ करेगी. इसकी जिम्मेवारी महिला विकास निगम को दी गयी है. पटना जिले के महिला थानों में ‘स्पेशल डेस्क’ का गठन किया जायेगा. महिला थानों में दर्ज होने वाले घरेलू हिंसा आदि मामले काउंसेलिंग के जरिये निबटाये जायेंगे. महिला विकास निगम व अपराध अनुसंधान विभाग के सहयोग से महिला थानों में स्पेशल डेस्क स्थापित की जायेगी.

इसके तहत प्रत्येक महिला थाने की दो-दो महिला पदाधिकारियों को महिला विकास निगम द्वारा काउंसेलिंग की ट्रेनिंग दी जायेगी. इससे महिला थानों में दर्ज होनेवाले अधिकांश मामलों का निबटारा प्रखंड स्तर पर ही हो सकेगा. इसके लिए पटना जिले के 23 थानों में निगम द्वारा टेबुल-कुरसी, फाइल, कंप्यूटर आदि की व्यवस्था की जायेगी. जिसे स्पेशल डेस्क के रूप में स्थापित किया जाना है. साथ ही काउंसेलिंग के लिए अलग कमरे की भी व्यवस्था की जायेगी.

काउंसेलिंग में मनोवैज्ञानिक व अधिवक्ताओं द्वारा कानूनी सलाह भी दी जायेगी. स्पेशल डेस्क में दो महिला पदाधिकारी के अलावा महिला कांस्टेबल भी होंगी. जो फाइल में केस दर्ज करने के साथ-साथ फोन पर आनेवाली शिकायतों को भी दर्ज करेंगी. इसके लिए महिला विकास निगम 21 को महिला हिंसा व पुलिस की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें महिला हिंसा से निबटने के लिए महिला थानों की भूमिका व महिला पदाधिकारियों की ट्रेनिंग आदि की जानकारी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version