76th Republic Day 2025: बिहार के गांधी मैदान में राज्यपाल ने किया झण्डोतोलन, सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी रहे मौजूद
76th Republic Day 2025: बिहार के गांधी मैदान में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झण्डोतोलन किया. इस मौके पर 15 विभागों की झांकियां निकाली जा रही हैं. साथ ही 20 कंपनियों की परेड भी हुई. पढ़ें पूरी खबर…
76th Republic Day 2025: देशभर में आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर बिहार के गांधी मैदान में भी झण्डोतोलन हुआ. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तिरंगा फयराया. झण्डोतोलन से पहले आइपीएस भानु प्रताप सिंह ने उन्हें परेड की सलामी दी. मौके पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे. झण्डोतोलन के बाद गांधी मैदान में 20 कंपनियों की परेड निकाली गई. इस बार 15 विभाग की झांकियां निकाली जा रही हैं. इस कार्यक्रम को देखते हुए गांधी मैदान के चारों तरफ सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. वहीं जानकारी के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन, वे झण्डोतोलन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
राज्यपाल ने फहराया तिरंगा
तिरंगा फहराने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के लोगों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. जनता को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है. लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सरकार काम कर रही है. फोर्स की संख्या, थानों की संख्या बढ़ाई गई है. पुलिस के लिए वाहन और दूसरी सुविधाएं बढ़ाई गई हैं.
गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार का स्वागत
परेड करते जवानों की टुकड़ी
सीएम नीतीश ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा
76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम नीतीश ने राजधानी पटना के 1 अन्ने मार्ग स्थित सीएम हाउस में तिरंगा फहराया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा, “गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”
पटना के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम की निगरानी सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के माध्यम से की जा रही है. गांधी मैदान में करीब 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके माध्यम से मैदान के बाहर और अंदर की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर राजधानी पटना की ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किए गए हैं. सुबह 6 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक गांधी मैदान के चारों तरफ वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.
20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है
गांधी मैदान में जहां से आम लोगों का प्रवेश है, वहां जांच के लिए मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं. मैदान में मेडिकल टीम जीवन रक्षक दवाओं के साथ को तैनात किया गया है और पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और पटना एम्स को अलर्ट कर दिया गया है. इन अस्पतालों की इमरजेंसी में 10 बेड सुरक्षित रखे गए थे तीन क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) गांधी मैदान के चारों ओर सुबह सात बजे से तैनात कर दिया गया. 18 वाच टावर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई ताकि वे भीड़ पर नजर रख सकें. 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.