पटना सिटी. साइबर अपराधियों ने अगमकुआं थाना के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी राजकुमार यादव को अपना शिकार बनाते हुए 77 हजार रुपये की अवैध निकासी खाते से कर ली. पीड़ित ने दर्ज करायी शिकायत में पुलिस को बताया है कि मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह यूनियन बैंक से बोल रहा है. इसके बाद उसने मोबाइल बंद कर दिया. कुछ देर बाद मोबाइल चालू होने पर 77 हजार रुपये की अवैध निकासी का मैसेज आया. पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर सेल और अगमकुआं थाना में की है. ट्रक चालक व पड़ोसी से मारपीट पटनरा सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र में सर्विस लेन पर ट्रक खड़ा करने पर हुए विवाद में चालक के साथ मारपीट की गयी. वहीं मालसलामी में पड़ोसी के साथ मारपीट हुई है. बाइपास थाना पुलिस ने बताया कि भोजपुर निवासी संग्राम सिंह ने दर्ज शिकायत में कहा है कि सर्विस लेन पर खड़े ट्रक को हटाने के लिए चालक गया था. इसी दौरान पिंटू, महतो, अमरनाथ महतो व मनोज महतो ने चालक को मारपीट कर जख्मी कर दिया. बीच बचाव में गये संग्राम सिंह के साथ मारपीट हुई. मालसलामी थाना के अब्दुल रहमानुपर निवासी विशुन दयाल मेहता ने श्रवण कुमार, अमरनाथ मेहता व उसकी पत्नी, सोनू और अमित पर मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि शिव मंदिर पर बैठे थे. उसी समय मारपीट की गयी. पुलिस ने बताया कि दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है