राज्य में 770 डेंटिस्टों की होगी नियु्क्ति, 222 ड्रग इंस्पेक्टरों के पद सृजित : मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को एक समारोह में 52 ड्रग इंस्पेक्टरों और 10 डेटिस्टों को नियुक्ति पत्र सौंपा.
राज्य में 770 डेंटिस्टों की होगी नियु्क्ति, 222 ड्रग इंस्पेक्टरों के पद सृजित : मंगल पांडेय
स्वास्थ्य विभाग में 52 ड्रग इंस्पेक्टर और 10 डेंटिस्टों को दिया गया नियुक्ति पत्र
संवाददाता,पटनास्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को एक समारोह में 52 ड्रग इंस्पेक्टरों और 10 डेटिस्टों को नियुक्ति पत्र सौंपा. उन्होंने बताया कि नये ड्रग इंस्पेक्टरों की नियुक्ति के बाद देशभर में सर्वाधिक ड्रग इंस्पेक्टर बिहार में हो गये हैं. इनकी नियुक्ति के बाद राज्य में दवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर की नयी संवर्ग नियमावली 2014 गा गठन किया गया है. इसमें कुल चार सोपान हैं जिसमें कुल 222 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है. पद सोपान में राज्य औषधि नियंत्रक का एक पद, उप औषधि नियंत्रक का 11 पद, सहायक औषधि नियंत्रक का 47 पद और औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) के कुल 163 पद शामिल हैं. इस सेवा के तहत वर्तमान में एक राज्य औषधि नियंत्रक, सात उप औषधि नियंत्रक, 37 सहायक औषधि नियंत्रक और 88 औषधि निरीक्षक कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है