नंदलाल छपरा के पास बोलेरो व बाइक में टक्कर

पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा के पास राष्ट्रीय उच्च पथ पर गुरुवार की देर शाम बोलेरो व बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. इसमें एक युवक ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान . सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 8:54 AM

पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा के पास राष्ट्रीय उच्च पथ पर गुरुवार की देर शाम बोलेरो व बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. इसमें एक युवक ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान . सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा, जबकि बोलेरो को जब्त कर लिया . हालांकि चालक फरार है. इधर, दुर्घटना की वजह से कुछ देर तक वाहनों का परिचालन बाधित हुआ.

पेट्रोल लेने आये थे
पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मुहल्ले में किराये का मकान लेकर गिरिडीह निवासी बिट्टू कुमार (23 वर्ष) व देवघर निवासी छोटू कुमार रहते थे. दोनों एक निजी मोबाइल कंपनी में काम करते थे.

डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष उत्तीम सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम को एनएच पर स्थित पेट्रोल पंप में अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए आये थे, यहीं से वापस लौटने के दरम्यान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने दोनों युवकों की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बिट्टू की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि छोटू को स्थानीय लोग निजी उपचार केंद्र लाये, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. इधर, दुर्घटना के बाद एनएच पर करीब आधा घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा. इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बोलेरो के चालक की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version