हर्ट बिट रेस्टोरेंट में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये चार प्रेमी युगल
हर्ट बिट रेस्टोरेंट में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये चार प्रेमी युगल-लाया गया महिला थाने, रेस्टोरेंट संचालक फरार, एक कर्मचारी पकड़ा गया-महिला थाने में प्राथमिकी संवाददाता, पटना पीरबहोर थाने के पटना मार्केट के अंदर स्थित हर्ट बिट रेस्टोरेंट में आपत्तिजनक स्थिति में चार प्रेमी युगलों को पुलिस ने पकड़ लिया. पीरबहोर थाना और महिला थाना […]
हर्ट बिट रेस्टोरेंट में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये चार प्रेमी युगल-लाया गया महिला थाने, रेस्टोरेंट संचालक फरार, एक कर्मचारी पकड़ा गया-महिला थाने में प्राथमिकी संवाददाता, पटना पीरबहोर थाने के पटना मार्केट के अंदर स्थित हर्ट बिट रेस्टोरेंट में आपत्तिजनक स्थिति में चार प्रेमी युगलों को पुलिस ने पकड़ लिया. पीरबहोर थाना और महिला थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इसके बाद सभी को महिला थाना लाया गया. बताया जाता है कि उस रेस्टोरेंट के संचालक का नाम अमित कुमार है, जो फरार होने में सफल रहा. हालांकि उसके एक कर्मचारी राजेश को पुलिस ने पकड़ लिया. इस संबंध में महिला थाने में रेस्टोरेंट संचालक पर मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन कर रही है. प्रेमी युगलों से पूछताछ की जा रही थी और उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया था. रेस्टोरेंट के अंदर बने थे केबिन, हो रहा था गोलमाल इस रेस्टोरेंट के अंदर केबिन बने थे और उसमें ही प्रेमी युगल गोलमाल कर रहे थे. वहां गड़बड़ी होने की सूचना पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी और शुक्रवार की देर शाम छापेमारी की और चार प्रेमी युगलों को पकड़ लिया. पुलिस ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया है. पूछताछ के बाद यह बात सामने आयी है कि उस रेस्टोरेंट के केबिन में एक घंटा समय बिताने के लिए पांच सौ रूपये तक वसूल किये जाते थे. इसके अलावा खाने व कोल्ड ड्रिंक्स के लिए अलग से पैसे लिये जाते थे. इसके पूर्व भी इस रेस्टोरेंट में छापेमारी हो चुकी है. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि चार प्रेमी युगलों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है. सभी को महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.