यौनशोषण करनेवाला फर्जी बाबा पकड़ा गया
पटना: युवतियों को परीक्षा पास कराने व नौकरी दिलाने का दावा कर सफलता की ताबीज देने और विशेष पूजा के माध्यम से ताबीज का शुद्धीकरण करने के नाम पर यौन शोषण करने वाले जालसाज बाबा रत्नेश लाल देव (दरभंगा बहेरी निवासी) को सचिवालय पुलिस ने पकड़ लिया. 40 वर्षीय रत्नेश लाल का पटना में कोई […]
पटना: युवतियों को परीक्षा पास कराने व नौकरी दिलाने का दावा कर सफलता की ताबीज देने और विशेष पूजा के माध्यम से ताबीज का शुद्धीकरण करने के नाम पर यौन शोषण करने वाले जालसाज बाबा रत्नेश लाल देव (दरभंगा बहेरी निवासी) को सचिवालय पुलिस ने पकड़ लिया. 40 वर्षीय रत्नेश लाल का पटना में कोई स्थायी ठिकाना नहीं है. रत्नेश घटना को अंजाम देने के बाद युवतियों को छोड़ कर फरार हो जाता था.
पुलिस के अनुसंधान में ये बातें भी सामने आयी हैं कि वह कई युवतियों और किशोरियों को अपने झांसे में लेकर यौन शोषण कर चुका है. आरोपित बाबा के चार बच्चे हैं. उसकी पत्नी और बच्चे दरभंगा में ही रहते हैं.
बुलाया इको पार्क
बाबा ने ताबीज के शुद्धीकरण करने के लिए युवती को गुरुवार को सचिवालय थाने के इको पार्क के पास बुलाया. युवती वहां पहुंच गयी. इसके बाद बाबा ने युवती क ो बताया कि वह स्टेशन के समीप एक होटल में ठहरा है, वहीं विशेष पूजा की जायेगी. फिर दोनों रिक्शे से होटल के लिए चल दिये. लेकिन रिक्शे पर बैठते ही बाबा ने युवती के शरीर से छेड़-छाड़ शुरू कर दी.
युवती को शक हुआ, तो उसने हो-हल्ला मचा दिया. इसी बीच, सचिवालय थाने के दारोगा विनय कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंच गये. उन लोगों ने बाबा को पकड़ लिया और जब पूछताछ की, तो सारी सच्चई सामने आ गयी. पुलिस ने युवती को परिजनों के हवाले कर दिया है. उधर, सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि बाबा को जेल भेज दिया गया है.