एनएसआइटी के टेक्नोफेस्ट क्रष्ट 16 में छात्रों और छात्राओं ने मचाया धमाल
एनएसआइटी के टेक्नोफेस्ट क्रष्ट 16 में छात्रों और छात्राओं ने मचाया धमाल- नालंदा विवि बनेगा बिहार का गौरव : श्रवण कुमार – फुरकान, श्वेता, शिवांगी ने प्रथम स्थान पायालाइफ रिपोर्टर.पटनानालंदा विवि एक बार फिर बिहार की पहचान बनेगा, जिस प्रकार विश्व में उसकी ख्याति रही है आने वाले समय में एक बार फिर उसकी पहचान […]
एनएसआइटी के टेक्नोफेस्ट क्रष्ट 16 में छात्रों और छात्राओं ने मचाया धमाल- नालंदा विवि बनेगा बिहार का गौरव : श्रवण कुमार – फुरकान, श्वेता, शिवांगी ने प्रथम स्थान पायालाइफ रिपोर्टर.पटनानालंदा विवि एक बार फिर बिहार की पहचान बनेगा, जिस प्रकार विश्व में उसकी ख्याति रही है आने वाले समय में एक बार फिर उसकी पहचान अंतर्राष्ट्रीय हो जायेगी. ये बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने एनएसआइटी में आयोजित टेक्नोफेस्ट क्रष्ट 16 में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चों में प्रतिभा की कभी कमी नहीं रही. हमारी सरकार इस पर काम रही है.आनेवाले दिनों में हमारे बच्चों को शिक्षा के लिये बिहार के बाहर नहीं जाना पड़ेगा. संस्थान के संरक्षक टीएन सिंह ने कहा कि की छात्रों से कहा की जीवन में आगे बढ़ना है , तो अपने इष्टदेव को अपना आधार बनाइये. मौके पर संस्थान के सचिव एमएम सिंह ने कहा कि हमारे कॉलेज के बच्चों ने कामयाबी हासिल की है. कॉलेज को उन पर्व गर्व है. मौके पर फैशन शो प्रतियोगिता, नृत्य एवं रॉक बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने जम कर धमाल मचाया. नृत्य प्रतियोगिता में शिवांगी और हर्षिता ने हिस्सा लिया. शिवांगी ने प्रथम स्थान पाया. फैशन शो में विमला, शिवानी, प्रिया, फुरकान, तनय, ऋतु राज आदि ने भाग लिया. छात्रों में फुरकान अहमद तथा छात्राओं में श्वेता ने बाजी मारी. अंत में आगरा के हरफन बैंड ने रॉक गानों की प्रस्तुति कर धमाल मचा दिया. कार्यक्रम में मंत्री श्रवण कुमार ने सफल प्रतिभागियों में किरण, नंदनी, स्वाति, पुष्पा आनंद, शिल्पी को पुरष्कृत किया. मंच संचालन प्रीतम एवं मान्या ने किया.इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मनेर के विधायक भाई बिरेन्द्र ने किया, जबकि दीप प्रज्वलित प्रति कुलपति आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय प्रो एसएम करीम, डॉ अजय प्रताप निबंधक एकेयू एवं संस्थान के सचिव एमएम सिंह, रजिस्ट्रार कृष्ण मुरारी सिंह तथा संरक्षक टीएन सिंह ने किया. सचिव एमएम सिंह ने स्वागत भाषण दिया तथा रजिस्ट्रार कृष्ण मुरारी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उपस्थित लोगों में टीएन सिंह, एपी सिंह, पवन कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल थे.