profilePicture

बच्चा चोरी में हिरासत में एक संदिग्ध महिला

पटना: पीएमसीएच से नवजात के गायब होने के मामले में पुलिस ने प्रसूति विभाग के समीप से ही एक संदिग्ध महिला को हिरासत में ले लिया. हालांकि पुलिस उसके हिरासत में लिये जाने की पुष्टि नहीं कर रही है. वह महिला वैसी ही दिखती है, जिस तरह की महिला की तसवीर सीसीटीवी वीडियो फुटेज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 8:56 AM

पटना: पीएमसीएच से नवजात के गायब होने के मामले में पुलिस ने प्रसूति विभाग के समीप से ही एक संदिग्ध महिला को हिरासत में ले लिया. हालांकि पुलिस उसके हिरासत में लिये जाने की पुष्टि नहीं कर रही है.

वह महिला वैसी ही दिखती है, जिस तरह की महिला की तसवीर सीसीटीवी वीडियो फुटेज में सामने आया था. पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि किसी महिला को हिरासत में नहीं लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पीएमसीएच के प्रसूति विभाग के लेबर रूम के सामने स्थित वार्ड से पिंकी देवी का नवजात रहस्मय ढंग से 31 दिसंबर को गायब हो गया. जिस समय घटना हुई उस समय पिंकी देवी लेबर रूम में थी और नवजात अपनी नानी पानपति देवी के पास था. पानपति देवी एक अज्ञात महिला को नवजात देकर लेबर रूम में परचा लाने गयी और वापस लौटी तो नवजात और महिला गायब थी.

पिंकी देवी को सोमवार की देर रात एक बजे पीएमसीएच के प्रसूति विभाग में एडमिट कराया गया था. नवजात ने रात दो बज कर 15 मिनट पर जन्म लिया था. नवजात के जन्म के चार घंटे के अंदर ही गायब होने की घटना के बाद पुलिस व पीएमसीएच प्रशासन के होश उड़ गये थे.

Next Article

Exit mobile version