दो भागों में बंटेगा मगध विश्वविद्यालय

पटना: मगध विश्वविद्यालय दो भाग में बंटने जा रहा है. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के लागू होते ही मगध विवि दो विश्वविद्यालयों में बंट जायेगा. रूसा के अंतर्गत एक विश्वविद्यालय में अधिकतम सौ कॉलेज हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल मगध विवि में 77 एफलियेटेड कॉलेज और 44 अंगीभूत कॉलेज हैं. इस आधार पर मगध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 8:56 AM

पटना: मगध विश्वविद्यालय दो भाग में बंटने जा रहा है. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के लागू होते ही मगध विवि दो विश्वविद्यालयों में बंट जायेगा. रूसा के अंतर्गत एक विश्वविद्यालय में अधिकतम सौ कॉलेज हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल मगध विवि में 77 एफलियेटेड कॉलेज और 44 अंगीभूत कॉलेज हैं. इस आधार पर मगध विश्वविद्यालय में कुल 121 कॉलेज हैं. ऐसे में इसका बंटना लगभग तय माना जा रहा है. मगध से अलग होने के बाद नया विश्वविद्यालय पटना या राजगीर में बन सकता है.

शिक्षा विभाग इसकी तैयारी अपने स्तर पर भी कर रहा है. नये विश्वविद्यालय के नामकरण के लिए भी शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी चल रही है. पाटलिपुत्र, गौतम बुद्ध, महावीर, गुरु गोविंद सिंह के नाम पर नये विश्वविद्यालय की स्थापना हो सकती है. मगध विश्वविद्यालय से अलग नया विश्वविद्यालय होने पर पटना में एमयू के एएन कॉलेज, अरविंद महिला कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बीडी कॉलेज, टीपीएस कॉलेज, गंगा देवी महाविद्यालय नये विवि में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा जहानाबाद, नालंदा के कई कॉलेज भी इसमें शामिल हो सकते हैं. रूसा के लागू करने की प्रक्रिया भी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है.

शैक्षणिक स्तर पर पिछड़े जिलों एक-एक अंगीभूत कॉलेजों का मॉडल कॉलेज बनाने के लिए चयन किया गया है. कॉलेजों के चयन के बाद सभी के प्राचार्यो की बैठक भी ली गयी और उन्हें कॉलेज को विकसित करने के लिए प्रस्ताव मांगा गया है. कॉलेजों से प्रस्ताव आने के बाद मॉडल कॉलेजों के लिए केंद्र से राशि आयेगी.

Next Article

Exit mobile version