profilePicture

आवेदन एक हजार, परीक्षा देंगे सिर्फ 52

आवेदन एक हजार, परीक्षा देंगे सिर्फ 52 स्पेशल टीइटी. प्रदेश में एकमात्र सेंटर द्वारिका कॉलेज में, नौ व दस को होगी परीक्षा संवाददाता4पटनाजिस परीक्षा को दोबारा लेने के लिए काफी ताम-झाम हुआ. छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. बिहार बोर्ड पर आरोप लगाये. हाइकोर्ट ने हस्तक्षेप किया. उसी परीक्षा के लिए मात्र 52 अभ्यर्थी ही योग्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

आवेदन एक हजार, परीक्षा देंगे सिर्फ 52 स्पेशल टीइटी. प्रदेश में एकमात्र सेंटर द्वारिका कॉलेज में, नौ व दस को होगी परीक्षा संवाददाता4पटनाजिस परीक्षा को दोबारा लेने के लिए काफी ताम-झाम हुआ. छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. बिहार बोर्ड पर आरोप लगाये. हाइकोर्ट ने हस्तक्षेप किया. उसी परीक्षा के लिए मात्र 52 अभ्यर्थी ही योग्य पाये गये. 2011 से चले आ रहे विरोध के बाद आखिर बोर्ड ने अपनी गलती मानी और स्पेशल टीइटी में शामिल होने के लिये आवेदन मांंगे. फरवरी से मार्च तक आवेदन लिये गये. आवेदन तो एक हजार जमा हुआ. लेकिन, मात्र 52 अभ्यर्थी ही स्पेशल टीइटी-एसटीइटी देने के लिए योग्य पाये गये है. 9-10 अप्रैल को टीइटी-एसटीइटी की परीक्षा आयोजित होगी. इसके लिए एक ही परीक्षा केंद्र (द्वारिका कॉलेज) पटना में बनाया गया है. शेष अभ्यर्थियों ने किया बोर्ड ऑफिस में हंगामा जिन अभ्यर्थियों के आवेदन को समिति कार्यालय ने छांट दिया है, उन्होंने समिति कार्यालय के सामने जम कर हंगामा किया. शुक्रवार को समिति कार्यालय में दो बजे के बाद अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड लेने के लिए बुलाया गया था. इसी समय में बाकी दूसरे अभ्यर्थी भी आकर हंगामा करने लगे. हंगामा को रोकने के लिए पुलिस बल को बुलाया गया. हाइकोर्ट के आदेश पर स्पेशल टीइटी 2011 में जब टीइटी-एसटीइटी की परीक्षा ली गयी थी. उस समय लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों की ओएमआर सीट बोर्ड की गलती के कारण भुला गया था. इनके ओएमआर सीट की जांच भी नहीं हो पायी थी. इस मामले को लेकर अभ्यर्थी कोर्ट चले गये थे. हाइकोर्ट ने समिति को दोबारा परीक्षा लेने का आदेश दिया. इसी के तहत स्पेशल टीइटी और एसटीइटी की परीक्षा ली जायेगी. कोटस्पेशल टीइटी-एसटीइटी में वहीं अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनका आेएमआर सीट बिहार बोर्ड की गलती से भुला गया था. बाकी किसी भी वजहवाले अभ्यर्थी शामिल नहीं होंगे. स्पेशल टीइटी हाइकोर्ट के आदेश पर लिया जा रहा है. हरिहर नाथ झा, सचिव, बोर्ड\\\\B

Next Article

Exit mobile version