सड़क पर उतरी पुलिस, 20 जगहों से उठवाया गिट्टी-बालू, एक गिरफ्तार
सड़क पर उतरी पुलिस, 20 जगहों से उठवाया गिट्टी-बालू, एक गिरफ्तार फ्लैग- डीअाइजी की सख्ती के बाद सभी थानेदारों ने चलाया अभियान – 12 दिन बाद डीआइजी अभियान की करेंगे समीक्षा, डीएसपी देंगे लिखित रिपोर्ट – रिपोर्ट के बाद भी अगर कहीं सड़क पर गिट्टी-बालू गिरा मिला, तो नपेंगे थानेदार फोटो- सरोज जी लोड करेंगे. […]
सड़क पर उतरी पुलिस, 20 जगहों से उठवाया गिट्टी-बालू, एक गिरफ्तार फ्लैग- डीअाइजी की सख्ती के बाद सभी थानेदारों ने चलाया अभियान – 12 दिन बाद डीआइजी अभियान की करेंगे समीक्षा, डीएसपी देंगे लिखित रिपोर्ट – रिपोर्ट के बाद भी अगर कहीं सड़क पर गिट्टी-बालू गिरा मिला, तो नपेंगे थानेदार फोटो- सरोज जी लोड करेंगे. संवाददाता, पटना मुख्य सड़कों पर गिट्टी-बालू गिराकर सड़क घेरने वालों की अब खैर नहीं. इसे रोकने के लिए सभी थानेदारों ने अपने इलाके में अभियान शुरू कर दिया है. शुक्रवार को कुल 20 जगहों से गिट्टी-बालू हटवाया गया. एेसे लोगों को चेतावनी दी गयी है कि अगर दोबारा रास्ता घेरा तो एफआइआर दर्ज की जायेगी. खास बात यह है कि अभियान के दौरान आरके नगर में बवाल भी हुआ. पुलिस से विवाद करने के आरोप में एक को गिरफ्तार किया गया है. पटना में डीआइजी शालीन के निर्देश के बाद सड़काें पर सख्ती दिखने लगी है. थानेदारों ने अपने-अपने इलाके में सड़कों की चेकिंग शुरू कर दी है. इस पीड़ा से गुजर रहे कई लोगों ने डीआइजी को सूचना भी दी कि कहां पर सड़क घेरा गया है. इस पर थानेदार को भेज कर कार्रवाई करायी गयी. इसमें अगमकुआं थाने की पुलिस ने मौर्य बिहार कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर तथा कुम्हरार से सड़क पर मौजूद गिट्टी-बालू को तत्काल हटवाया. इसी प्रकार दानापुर, रूपसपुर में गोला रोड, चौक, एसकेपुरी, कंकड़बाग एवं सुलतानगंज थाने की पुलिस ने कुल 20 जगहों से बालू-गिट्टी के ढेर को हटवाया है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा उसी स्थान पर गिट्टी-बालू गिरा हुआ मिला, तो आरोपित के खिलाफ तत्काल एफआइआर की जायेगी. 12 दिन बाद डीआइजी करेंगे समीक्षाइस अभियान के बाद डीआइजी शालीन समीक्षा करेंगे. इसमें डीएसपी को लिखित रिपोर्ट देनी है कि अब सड़कों पर गिट्टी-बालू नहीं गिरा है. डीआइजी का कहना है कि अगर इसके बाद भी सड़क पर गिट्टी-बालू गिरा हुआ मिला, तो संबंधित थानेदार की थानेदारी जायेगी. यहां बता दें कि सड़क पर बालू गिरे होने से मार्ग बाधित हो रहा था और फिसलन के कारण दुर्घटना भी हो रही थी. इसी को देखते हुए डीआइजी ने यह अभियान शुरू किया था.