मोकामा और घोसवरी चुनाव
मोकामा और घोसवरी चुनावमोकामा व घोसवरी में पहले दिन 169 नामांकनप्रतिनिधि 4 मोकामा पंचायत चुनाव के दसवें चरण में होनेवाले मतदान के लिए प्रखंड में शुक्रवार को शुरू हुई . नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में 169 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. एसडीओ सुब्रत कुमार सेन और सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज […]
मोकामा और घोसवरी चुनावमोकामा व घोसवरी में पहले दिन 169 नामांकनप्रतिनिधि 4 मोकामा पंचायत चुनाव के दसवें चरण में होनेवाले मतदान के लिए प्रखंड में शुक्रवार को शुरू हुई . नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में 169 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. एसडीओ सुब्रत कुमार सेन और सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने भी मोकामा और घोसवरी प्रखंडों का दौरा कर नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया. एसडीओ ने बताया कि अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया़ दसवें चरण के नामांकन के पहले दिन मोकामा में विभिन्न पदों के लिए 76 तथा घोसवरी प्रखंड में 93 उम्मीदवारों ने नामांकनपत्र दाखिल किये़ मोकामा बीडीओ नीरज कुमार ने बताया कि मोकामा से मुखिया के लिए 19, सरपंच के लिए सात , पंचायत समिति सदस्य के लिए 18, वार्ड सदस्य के लिए 25 तथा पंच के लिए सात अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया़ मोकामा प्रखंड में मुखिया के लिए 13 महिलाओं ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया. घोसवरी बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि शक्रवार को घोसवरी में मुखिया के लिए 24, पंचायत समिति सदस्य के 10, सरपंच के लिए सात, वार्ड सदस्य के लिए 39 तथा पंच के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचे दाखिल किये. मोकामा से नामांकन करनेवालों की सूचीमोकामा प्रखंड में विभिन्न पंचायतों से मुखिया के लिए नामांकन करनेवालों में मेकरा पंचायत से किरण देवी और कौशल्या देवी, कन्हाईपुर पंचायत से उर्मिला देवी, मोर पश्चिमी पंचायत से कन्हैया राम, बरहपुर पंचायत से उमा देवी, शिवनार पंचायत से मुखिया के लिए लोजपा नेता भोला सिंह की पत्नी रूबी देवी, दरियापुर पंचायत से फरीदा खातून, हथिदह बुजुर्ग पंचायत से विपिन बिहारी और श्याम नंदन सिंह, मालपुर पंचायत से मुखिया के लिए सुनैना देवी और साधना देवी और कसहा दियारा पंचायत से उमा देवी ने नामांकनपत्र दाखिल किया. मोकामा प्रखंड से सरपंच पद के लिए मेकरा पंचायत से गीता देवी, मोर पश्चिमी से रामसागर महतो, बरहपुर से रीना देवी और नीरा देवी, हथिदह बुजुर्ग पंचायत से अजय कुमार सिंह, मरांची उत्तरी पंचायत से अजय कुमार सिंह व रामपुर डुमरा से शांति देवी ने नामांकनपत्र दाखिल किया. पंचायत समिति सदस्य के लिए मेकरा पश्चिमी से चमेली देवी, मेकरा पूर्वी से आशा देवी, रेखा देवी, मोर पश्चिमी से नूतन देवी, मोर पूर्वी से नंदकिशोर पासवान, बरहपुर से मालती देवी , ललिता देवी, शिवनार पश्चिमी से आत्मा कुमार , पंकज सिंह, औंटा पंचायत से रंजू देवी, हथिदह बुजुर्ग पंचायत से गौरव कुमार, रामनंदन प्रसाद, कसहा दियारा पंचायत से उरप्रमिला देवी, मरांची दक्षिणी पंचायत से निशा देवी और नौरंगा जलालपुर पंचायत से मुरारी सिंह ने नामांकनपत्र दाखिल किया. घोसवरी से नामांकन करनेवालों की सूची घोसवरी प्रखंड में विभिन्न पंचायतों से 93 अभ्यर्थियों ने नामांकनपत्र दाखिल किये. नामांकनपत्र दाखिल करनेवालों में 51 महिला उम्मीदवार और 42 पुरुष उम्मीदवार थे. घोसवरी बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि मुखिया पद के लिए कुम्हरा पंचायत से अर्जुन चौहान, अजय कुमार, योगेंद्र साहनी, कृष्ण नंदन प्रसाद, उदय कुमार, मनोज साहनी और संजय महतो ने नामांकनपत्र दाखिल किया. साम्यागढ़ पंचायत से मुखिया के लिए मधुमिता कुमारी, बेबी कुमारी और सीमा कुमारी ने नामांकनपत्र दाखिल किया.पैजूना पंचायत से अरुण यादव ने मुखिया के लिए नामांकनपत्र दाखिल किया. कुर्मीचक पंचायत से अनिल प्रसाद, रेखा देवी, उपेंद्र पासवान, गीता देवी, योगेंद्र महतो, राजकुमार पांडेय और मंजू कुमारी ने मुखिया के लिए नामांकनपत्र दाखिल किया. सरपंच पद के लिए कुर्मीचक पंचायत से अशोक प्रसाद और मोहन यादव ने नामांकनपत्र दाखिल किया. पैजना पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के लिए चमेली देवी ने नामांकनपत्र दाखिल किया.