मनेर में अगलगी में 10 घर जले
मनेर में अगलगी में 10 घर जलेमनेर . अगलगी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. पतीला व बदलटोला के बाद शुक्रवार की शाम को भी पछुआ हवा के झोकों ने प्रखंड के पश्चिमी सुअरमरवा गांव में सात घरों को लील लिया. ग्रामीणों ने बताया कि खाना बनाने के बाद किसी ने चूल्हे […]
मनेर में अगलगी में 10 घर जलेमनेर . अगलगी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. पतीला व बदलटोला के बाद शुक्रवार की शाम को भी पछुआ हवा के झोकों ने प्रखंड के पश्चिमी सुअरमरवा गांव में सात घरों को लील लिया. ग्रामीणों ने बताया कि खाना बनाने के बाद किसी ने चूल्हे की राख को फेंक दिया था. राख में बची चिनगारी से आग लग गयी और रामाशंकर राम, कृष्णाे राम, तार केश्वार राम, गंगा दयाल राम, सुनील राम, विशुन दयाल राम, तारकेश्वर राम व फटल राम के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में हजारों की संपत्ति जल गयी.ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. वहीं, छितनावां गांव में भी अगलगी में तीन घर जल कर राख हो गये. सूचना के बाद पहुंची सीओ अंजू सिंह ने अग्निपीड़ितों से मिल कर घटना की जानकारी ली. और 68 सौ रुपये, एक क्विंटल अनाज समेत अन्य सामान का वितरण किया.