सनी लियोन और मोहित चौहान कल बिखेरेंगे जलवा

सनी लियोन और मोहित चौहान कल बिखेरेंगे जलवालाइफ रिपोर्टर.पटनासनी लियोन व मोहित चौहान के शो की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पटना में बहुत बड़े स्तर पर इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन इवेंट सलूशन द्वारा 10 अप्रैल को भारतीय नृत्य कला मंदिर में किया जा रहा है. पटना के लोग इस शो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

सनी लियोन और मोहित चौहान कल बिखेरेंगे जलवालाइफ रिपोर्टर.पटनासनी लियोन व मोहित चौहान के शो की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पटना में बहुत बड़े स्तर पर इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन इवेंट सलूशन द्वारा 10 अप्रैल को भारतीय नृत्य कला मंदिर में किया जा रहा है. पटना के लोग इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं. और भला क्यों न हों. इसमें बॉलीवुड अदाकार सनी लियोन जो परफॉर्म करने वाली हैं. इनके साथ ही रॉकस्टार फेम बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए मौजूद रहेंगे. इवेंट सलूशन के डायरेक्टर कुमार प्रशांत ने बताया कि इस आयोजन से प्राप्त सारी धनराशि रोटरी और अन्य एनजीओ में वितरित कर दी जायेगी. ये राशि स्टेज पर ही कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रदान की जायेगी.पुलिस प्रशासन एवं अन्य प्रशासनिक विभागों द्वारा पूरी तरह से आश्वासन मिला है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा. इस कार्यक्रम से पटना का नाम उन बड़े शहरों में जुड़ेगा, जहां कई बड़े सितारे अपनी प्रस्तुति देते हैं. महागठबंधन की सरकार के सहयोग से एवं बिहार के बदलते माहौल में यह आयोजन एक अलग विकसित बिहार को परिभाषित करता है, जहां नामचीन हस्तियां यहां आकर प्रस्तुति देने के लिए मंजूरी देने लगी हैं. बताते चलें कि शो में भाग लेने के लिए टिकट का सेंटर डुमरांव पैलेस, फ्रेजर रोड में बनाया गया है. शो का आयोजन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जायेगा. प्रवेश द्वार शाम 5 बजे खोल दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version