सं : नववर्ष पर निकली कलश शोभायात्रा
सं : नववर्ष पर निकली कलश शोभायात्रा पटना. चैत्र नवरात्र के प्रारंभ के मौके पर शुक्रवार को कुर्जी बालू पर देवी स्थान की महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा बालू पर देवी स्थान से मखदुमपुर, बांस कोठी, दीघा हाट से कुर्जी मोड़, सांईं बाबा मंदिर तक गयी. शोभायात्रा में बैंड बाजा, हाथी-ऊंट व महिलायें शामिल […]
सं : नववर्ष पर निकली कलश शोभायात्रा पटना. चैत्र नवरात्र के प्रारंभ के मौके पर शुक्रवार को कुर्जी बालू पर देवी स्थान की महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा बालू पर देवी स्थान से मखदुमपुर, बांस कोठी, दीघा हाट से कुर्जी मोड़, सांईं बाबा मंदिर तक गयी. शोभायात्रा में बैंड बाजा, हाथी-ऊंट व महिलायें शामिल थीं. यात्रा के दौरान पूरा माहौल भक्ति गीतों से गूंजयमान रहा. अवसर पर पाल बाबू, शिव मंगल पासवान, सुबोध पासवान, शिव शंकर पासवान, प्रेम गुप्ता, सुजीत गुप्ता, ललिता देवी, शारदा देवी, शीला देवी, रामधरी देवी, पार्वती देवी आदि मौजूद रहे.