पुलिस लाइन में योगदान करने लगे बॉडीगार्ड
पुलिस लाइन में योगदान करने लगे बॉडीगार्ड – डीआइजी के अल्टीमेटम के बाद होने लगी कार्रवाई संवाददाता4पटना स्टेटस सिंबल बने बॉडीगार्ड वापस पुलिस लाइन में योगदान करने लगे हैं. शुक्रवार को व्यवसायियों, बिल्डरों व वीआइपी की सुरक्षा में तैनात दो दर्जन कांस्टेबल ने पुलिस लाइन वापस चले आये हैं. इधर कांस्टेबल वापस लौट रहे हैं […]
पुलिस लाइन में योगदान करने लगे बॉडीगार्ड – डीआइजी के अल्टीमेटम के बाद होने लगी कार्रवाई संवाददाता4पटना स्टेटस सिंबल बने बॉडीगार्ड वापस पुलिस लाइन में योगदान करने लगे हैं. शुक्रवार को व्यवसायियों, बिल्डरों व वीआइपी की सुरक्षा में तैनात दो दर्जन कांस्टेबल ने पुलिस लाइन वापस चले आये हैं. इधर कांस्टेबल वापस लौट रहे हैं और लोग एसएसपी के पास बॉडीगार्ड को वापस नहीं लेने के लिए गुहार लगाते हुए आवेदन दे रहे हैं. वे यह बता रहे हैं कि उन्हें बॉडीगार्ड की कितनी आवश्यकता है, जबकि इस मामले की खुद ही एसएसपी ने समीक्षा की और 150 कांस्टेबल को वापस होने को आदेश दिया. इसके बाद डीआइजी ने गुरुवार को चिह्नित बॉडीगार्डों को तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया और एसएसपी को निर्देश दिया कि अगर वे लोग तीन दिनों के अंदर पुलिस लाइन में योगदान नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जाये.