अब हर मंगलवार को मोदी लगायेंगे जनता दरबार

पटना : भले ही अब उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी नहीं हैं, किंतु जनता की समस्याओं से वे अब भी रू-ब-रू होंगे. वे अब हर मंगलवार को अपने सरकारी आवास एक-पोलो रोड पर ‘जनता के दरबार में पूर्व उपमुख्यमंत्री ‘ कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम के तहत वे जनता की समस्याएं सुनेंगे. कार्यक्रम में वे बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2014 6:43 AM

पटना : भले ही अब उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी नहीं हैं, किंतु जनता की समस्याओं से वे अब भी रू-ब-रू होंगे. वे अब हर मंगलवार को अपने सरकारी आवास एक-पोलो रोड पर ‘जनता के दरबार में पूर्व उपमुख्यमंत्री ‘ कार्यक्रम में भाग लेंगे.

कार्यक्रम के तहत वे जनता की समस्याएं सुनेंगे. कार्यक्रम में वे बिहार विधान परिषद के प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा विधान मंडल दल के नेता की हैसियत से जनता से सीधा संवाद करेंगे. उनकी समस्याओं के समाधान का भी भरसक प्रयास करेंगे. यह कार्यक्रम हर मंगलवार को दोपहर 11 बजे एक बजे तक चलेगा.

बताते चले कि गंठबंधन टूटने के पहले वे उप मुख्यमंत्री के तौर पर प्रत्येक मंगलवार को अपने आवास पर लोगों से मिलते थे.

अवैध शराब पर लगे रोक

पटना. सुशील मोदी ने सरकार से सूबे में चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है. उक्त बात नवादा की मोनावा पंचायत में जहरीली शराब पीने से मरे सात लोगों के परिजनों से मिलने के बाद कही.

Next Article

Exit mobile version