सेंट जेवियर कॉलेज में नये स्टूडेंट कैबिनेट और काउंसिल का गठन
सेंट जेवियर कॉलेज में नये स्टूडेंट कैबिनेट और काउंसिल का गठन- मोहित मन्ना बने नये कॉलेज प्रेसिडेंटलाइफ रिपोर्टर.पटनासेंट जेेवियर कॉलेज और सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलोजी ने शुक्रवार को संयुक्त रुप से नये स्टूडेंट कैबिनेट और काउंसिल का गठन किया और नये मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलवायी. समारोह की शुरुआत में पूर्व सदस्यों […]
सेंट जेवियर कॉलेज में नये स्टूडेंट कैबिनेट और काउंसिल का गठन- मोहित मन्ना बने नये कॉलेज प्रेसिडेंटलाइफ रिपोर्टर.पटनासेंट जेेवियर कॉलेज और सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलोजी ने शुक्रवार को संयुक्त रुप से नये स्टूडेंट कैबिनेट और काउंसिल का गठन किया और नये मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलवायी. समारोह की शुरुआत में पूर्व सदस्यों द्वारा नये सदस्यों को समारोह स्थल तक ले जाया गया. सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने प्रदीप्त दीपक, भारत के संविशान, धार्मिक ग्रंथ और कॉलेज प्रॉस्पेक्टस के सम्मुख शपथ ली. इस अवसर पर रेक्टर फादर जोसेफ थडावनल एस जे, प्राचार्य फादर डॉ टी निशान्त एस जे तथा उप प्राचार्य फादर मार्टिन पोरस एस जे मौजूद थे. फादर रेक्टर तथा फादर प्राचार्य ने सभी को उनके बैच दिए. बीसीए के मोहित मन्ना प्रेसिडेंट, बीए की नीकिता सुमन वाइस प्रेसिडेंट, बीबीए के बोनी पॉल चीफ सेक्रेटरी, बीसीपी के आशीष सेबेस्टियन ट्रेजरर, बीबीए की सौम्या रानी कल्चरल सेक्रेटरी, रोहन पीटर और मनीषा सोरेंग अनुशासन सेक्रेटरी तथा एल्विन सैम्युल स्पोर्ट्स सेक्रेटरी पद के लिए निर्वाचित हुए.पिछले वर्ष के 6 सदस्यों को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया. उदय कुमार, चारु वर्मा, पीयूष पॉल, आदित्य कश्यप, मेधा कुमारी और लेस्ली विक्टर.इस मौके पर अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी नेतृत्व क्षमता को निखारने का यह सुअवसर प्रदान हुआ है. ऐसे मौकों से उनके व्यक्तित्व का विकास होता है तथा समाज में अपना योगदान देने का भी अवसर मिलता है. साथ ही उन्होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके कार्य और दायित्व समझाये.