कोकाकोला में शराब मिला पीने वाले एनआरआइ व रेस्टोरेंट मालिक पकड़ाये, भेजे गये जेल
कोकाकोला में शराब मिला पीने वाले एनआरआइ व रेस्टोरेंट मालिक पकड़ाये, भेजे गये जेल- पंजाब मेल में पकड़े गये दोनों, एक आस्ट्रेलिया में रहने वाला एनआरआइ व दूसरा हावड़ा का रेस्टोरेंट मालिक – पकड़े गये एक की आसनसोल में शनिवार को है शादी, दोनों भेजे गये जेल – बिहटा से दानापुर के बीच पकड़े गये, […]
कोकाकोला में शराब मिला पीने वाले एनआरआइ व रेस्टोरेंट मालिक पकड़ाये, भेजे गये जेल- पंजाब मेल में पकड़े गये दोनों, एक आस्ट्रेलिया में रहने वाला एनआरआइ व दूसरा हावड़ा का रेस्टोरेंट मालिक – पकड़े गये एक की आसनसोल में शनिवार को है शादी, दोनों भेजे गये जेल – बिहटा से दानापुर के बीच पकड़े गये, दानापुर में जालसाजी व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में हुई प्राथमिकी संवाददाता4पटना पंजाब मेल गाड़ी संख्या 13006 की बोगी संख्या तीन में कोकाकोला में मिला कर शराब पी रहे आस्ट्रेलिया में रहनेवाले एनआरआइ बचितर सिंह (28) एवं मंदीप सिंह (26) को सात अप्रैल की देर रात रेल एसपी पीएन मिश्रा ने खुद पकड़ लिया. उन लोगों के पास से एक शराब की बोतल, कोका कोला की बोतल, एक लाख 23 हजार नकद बरामद किये गये. शराब की बोतल खुली हुई थी और अधिकांश हिस्सा वे लोग पी चुके थे. उन दोनों को बिहटा से दानापुर के बीच में पकड़ा गया. दानापुर स्टेशन पर जीआरपी में रेल पुलिस के बयान पर आइपीसी की धारा 272/ 273/ 420/ 34 47 (ए)/53 क ख उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. दोनों की मेडिकल जांच भी करायी गयी. जांच के उपरांत दोनों के पेट में शराब की मात्रा क्रमश: 74.6 व 79.4 फीसदी पायी गयी. रेल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. मंदीप सिंह की पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रेस्तरां है, जबकि बचितर सिंह का आस्ट्रेलिया में बिजनेस है और अधिकांश समय वह वहीं रहते हैं. उसने ऑस्ट्रेलिया में स्थायी नागरिकता के लिए आवेदन भी दे रखा है. वे दोनों मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के व्यास के हसनपुर के रहनेवाले हैं. मंदीप सिंह की थी आसनसोल में शादी मंदीप सिंह की आसनसोल में शनिवार को शादी होने वाली है. उसकी शादी को लेकर ही ऑस्ट्रेलिया से बचितर सिंह भी आया था और दोनों अमृतसर से पंजाब मेल से आसनसोल जा रहे थे. दूसरी ओर शराब बंदी को लेकर रेल एसपी पीएन मिश्रा अपनी टीम के साथ मुगलसराय पुलिस के साथ बैठक करने के लिए दिन में गये थे. वहां शराब का दूसरे राज्यों से बिहार में प्रवेश नहीं हो, इस पर विस्तार से चर्चा की गयी. उन्होंने विभूति एक्सप्रेस से लौटने का टिकट लिया, लेकिन वह कंफर्म नहीं हो पाया. इसके बाद वे किसी तरह टिकट लेकर पंजाब मेल से ही वापस पटना जंकशन लाैट रहे थे. बक्सर में ट्रेन पहुंचने के बाद रेल एसपी ने एस्कॉट पार्टी को निर्देश दिया कि वे हर बॉगी की जांच करें. एस्कॉर्ट पार्टी ने जांच शुरू कर दी और फिर बिहटा से ट्रेन आगे बढ़ी, तो कुछ देर में ही इसका नतीजा सामने आ गया. शादी और जिंदगी बरबाद होने की दी दुहाईपकड़े जाने के बाद दोनों ने शादी होने और जिंदगी बरबाद होने की दुहाई दी, फिर भी पुलिस ने कार्रवाई की. इस मामले में आइपीसी की धारा 420 भी लगायी गयी है, जो जालसाजी से संबंधित है. दूसरे प्रदेश के सामान को दूसरे प्रदेश में बिक्री करना या उपयोग करने के दौरान यह धारा लगायी जा सकती है. धाराएं अजमानतीय है. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि शराब बंदी की घोषणा होने के बाद ट्रेनों के अंदर सघन चेकिंग की जा रही है. इसके साथ ही दूसरे राज्य की पुलिस के साथ भी मीटिंग कर आवश्यक रणनीति बनायी जा रही है, ताकि उधर से बिहार में शराब न आ सके. उन्होंने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है.