16 फरवरी से लिटरेरी फेस्टिवल

पटना: 16 फरवरी से तीन दिवसीय लिटरेरी फेस्टिवल होगा. स्थानीय संग्रहालय परिसर में फेस्टिवल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसमें 25 सत्रों में पचास फीसदी सत्र स्थानीय भाषा मैथिली, भोजपुरी, मगही और अन्य पर केंद्रित होंगे. बाकी का समय अंगरेजी या अन्य भाषाओं को दिया जायेगा. फेस्टिवल में फिल्मकार और कथाकार गुलजार, निदा फाजिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 8:22 AM

पटना: 16 फरवरी से तीन दिवसीय लिटरेरी फेस्टिवल होगा. स्थानीय संग्रहालय परिसर में फेस्टिवल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसमें 25 सत्रों में पचास फीसदी सत्र स्थानीय भाषा मैथिली, भोजपुरी, मगही और अन्य पर केंद्रित होंगे. बाकी का समय अंगरेजी या अन्य भाषाओं को दिया जायेगा. फेस्टिवल में फिल्मकार और कथाकार गुलजार, निदा फाजिली और गोपी चंद नारंग उपस्थित होंगे. मुख्यमंत्री के सलाहकार पवन कुमार वर्मा ने बताया कि यह अपने आप में अनोखा फेस्टिवल होगा, जो जयपुर से भी बेहतर होगा.

उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र साहित्यकारों की धरती रही है. यहां लिटरेरी फेस्टिवल के आयोजन से इस क्षेत्र में बिहार की अलग पहचान बनेगी. उन्होंने बताया कि पटना आर्ट कॉलेज में बंद पेटियों में रखी गयी पेंटिंग क ी प्रदर्शनी लगायी जायेगी. 25 जनवरी को पटना ऑर्ट कालेज का स्थापना दिवस है.

इसी मौके पर पेंटिंग प्रदर्शनी लगायी जायेगी. ऑर्ट कॉलेज के बक्से में चर्चित चित्रकार यामिनी राय समेत अन्य चर्चित हस्तियों की भी पेंटिंग रखी हुई है. पेटिंग प्रदर्शनी के आयोजन समारोह में भाग लेने के लिए नेशनल म्यूजियम की भी टीम पटना पहुंच रही है.

Next Article

Exit mobile version