शराबबंदी की सफलता के लिए यथासंभव करेंगे प्रयास: एसएसपी/ फोटो

शराबबंदी की सफलता के लिए यथासंभव करेंगे प्रयास: एसएसपी/ फोटोमसौढ़ी. सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इसकी सफलता के लिए हमसे जो बन सकेगा करेंगे. उक्‍त बातें वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने शुक्रवार को स्‍थानीय एसएमजीके हाइस्‍कूल के प्रागंण में प्रशासन- पुलिस सह पब्लिक की पूर्ण शराबबंदी पर आयोजित सेमिनार सह रैली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

शराबबंदी की सफलता के लिए यथासंभव करेंगे प्रयास: एसएसपी/ फोटोमसौढ़ी. सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इसकी सफलता के लिए हमसे जो बन सकेगा करेंगे. उक्‍त बातें वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने शुक्रवार को स्‍थानीय एसएमजीके हाइस्‍कूल के प्रागंण में प्रशासन- पुलिस सह पब्लिक की पूर्ण शराबबंदी पर आयोजित सेमिनार सह रैली के मौके पर कहीं.एसएसपी ने कहा कि आज शराब पूरी तरह बंद हो गया है. हमने इसे एक अभियान के रूप में लिया है . इसके लिए शपथ भी ली है. इसे पूर्णरूपेण सफल बनाने के लिए हमसे जो बन पड़ेगा करेंगे. मौके पर एसएसपी ने शराब छोड़ेनेवाले कुछ लोगों को सम्‍मानित किया. साथ ही विभिन्‍न विद्यालयों के बच्‍चों की रैली को झंडी दिखा रवाना किया. इसके पूर्व उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर नगर सह पूर्वी ग्रामीण एसपी सायली धूरत मोइली राम ने जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि बच्‍चे अपने पिता को शराब से होनेवाली बीमारियों के विषय में बता‍ कर उन्‍हें अच्‍छी सेहत के लिए शराब छोड़ने के लिए प्रेरित करें. कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए एसडीओ आनंद शर्मा ने पूर्ण शराबबंदी को जमीन पर उतारने का आश्‍वासन दिया. सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र सिंह ने एक गीत के माध्‍यम से शराबसेवन से होनेवाली बीमारियों की जानकारी दी. मौके पर डीएसपी एसके पंजियार,अनुमंडल के सभी थानों के थानाध्‍यक्ष,पुलिस इंसपेक्‍टर भूदेव दास,मुख्‍य पार्षद रजनीकांत कुमार,नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रह्लाद लाल, विश्वरंजन राहुल चंद्रा , पालटन सिंह , डॉ मंगल , मसूद रजा आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version