10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्हैया गैंग ने डाला डाका, तीन गिरफ्तार

कन्हैया गैंग ने डाला डाका, तीन गिरफ्तारप्रभात फॉलोअप——–बड़ा खुलासा. घर के सामने चाउमिन का ठेला लगा सरगना ने 20 दिनों तक की रेकी – डॉक्टर के परिवार से बना ली जान-पहचान, एक-एक चीज की ले ली जानकारी – 24 घंटे के अंदर मामले की तह तक पहुंची पुलिस, कई डकैतों के नाम आये हैं सामने […]

कन्हैया गैंग ने डाला डाका, तीन गिरफ्तारप्रभात फॉलोअप——–बड़ा खुलासा. घर के सामने चाउमिन का ठेला लगा सरगना ने 20 दिनों तक की रेकी – डॉक्टर के परिवार से बना ली जान-पहचान, एक-एक चीज की ले ली जानकारी – 24 घंटे के अंदर मामले की तह तक पहुंची पुलिस, कई डकैतों के नाम आये हैं सामने – डकैतों की गिरफ्तारी व लूटे गये रुपये की बरामदगी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी संवाददाता4पटना दीदारगंज क्षेत्र के गुलिमहया बाग में होमियोपैथ के डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के घर में कन्हैया साह गैंग ने डकैती की है. इसका खुलासा पकड़े गये तीन अपराधियों ने पूछताछ में किया है. शातिर अपराधी कन्हैया ने पहले डॉक्टर के घर के पास चाउमिन का ठेला लगाना शुरू किया. इसके जरिये उसने डॉक्टर के परिवार से जान-पहचान बनायी और पूरे 20 दिनों तक घर की रेकी की. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस कन्हैया की तलाश कर रही है और लूटे गये सामान को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है. डकैती की पोल तब खुली, जब पुलिस ने शक के आधार पर राजन, राजाराम और रामू को हिरासत में लिया. तीनों नया टोला के रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान तीनों ने घटना में कबूल होने की बात स्वीकार की तथा घटना के मास्टर माइंड कन्हैया का नाम बताया. इसके अलावा संजीत और रॉकी का नाम सामने आया है. पुलिस तीनों अपराधियों की तलाश कर रही है. जल्द ही अन्य अपराधियों के पकड़े जाने की बात पुलिस ने कही है. गौरतलब है कि बुधवार की रात डॉक्टर के घर हथियारबंद अपराधियों ने डाका डाला था. परिवार के सदस्यों को चादर से बांध कर लूटपाट किया. इस दौरान करीब पचास लाख की चपत लगायी. डकैतों ने मोबाइल फोन तोड़ दिया था और घर में रखा बेसिक फोन उठा ले गये थे.हथकड़ी खोल भागा था फुलवारी से आरोपितयह वही कन्हैया साह है, जो कुछ दिन पहले फुलवारी थाने से हथकड़ी खोल कर भाग गया था. कन्हैया शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें लूट, चोरी और डकैती के मामले शामिल हैं. कन्हैया फुलवारी से भागने बाद अपनी पहचान छुपा कर दीदारगंज पहुंचा था. चाउमिन पहुंचाने जाता था घरकन्हैया डॉक्टर के घर के पास चाउमिन बेचने का ठेला लगाना शुरू किया. इस दौरान उसने डॉक्टर के घर में पैठ बना ली. वह उनके घर चाउमिन पहुंचाने जाता था. इसी बहाने वह धीरे-धीरे घर की रेकी करता रहा. इस दौरान उसे पता लगा कि डॉक्टर ने अपने बेटे के नामांकन के लिए पैसों की व्यवस्था कर ली है. इसी पैसे को लूटने के लिए वह अपने गैंग के साथ डाका डाला. कुछ सामान भी हुए हैं बरामद पुलिस ने पकड़े गये अपराधियाें की निशानदेही पर कुछ सामान बरामद किये हैं. इसमें कुछ ऐसे भी सामान हैं, जो दूसरी घटना में लूटे गये थे. पुलिस डाॅक्टर के घर से लूटे गये रुपये की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. एसएसपी मनु महाराज पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ के लिए दीदारगंज गये थे. एसएसपी ने बताया कि बदमाश सात लाख रुपये लूटने की बात कह रहे हैं, जबकि डॉक्टर का परिवार इस राशि को काफी ज्यादा बता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें