रामनवमी शोभायात्रा का आमंत्रण लेकर महावीर मंदिर से रवाना हुआ श्रीराम रथ

रामनवमी शोभायात्रा का आमंत्रण लेकर महावीर मंदिर से रवाना हुआ श्रीराम रथ – खूब लगे जयश्री राम के नारे, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, सांसद सीपी ठाकुर व नितिन नवीन रहे मौजूद- छोटे-बड़े ध्वजों से पटा पटना शहरसंवाददाता, पटना15 अप्रैल को शहर में होनेवाली विराट श्रीरामनवमी यात्रा को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

रामनवमी शोभायात्रा का आमंत्रण लेकर महावीर मंदिर से रवाना हुआ श्रीराम रथ – खूब लगे जयश्री राम के नारे, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, सांसद सीपी ठाकुर व नितिन नवीन रहे मौजूद- छोटे-बड़े ध्वजों से पटा पटना शहरसंवाददाता, पटना15 अप्रैल को शहर में होनेवाली विराट श्रीरामनवमी यात्रा को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को श्री श्रीरामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति ने महावीर मंदिर से श्रीरामनवमी पूजनोत्सव के आह्वान के लिए श्रीराम रथ को रवाना किया. इस रथ को केंद्रीय स्वच्छता एवं पेयजल राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, सांसद सीपी ठाकुर, हनुमान मंदिर के मुख्य संरक्षक किशोर कुणाल व बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने संयुक्त रूप से हनुमान जी का जय जयकारा लगाते हुए श्रीराम ध्वज दिखाकर रवाना किया. इसके बाद राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहे पर तीस हजार से अधिक छोटे-बड़े ध्वज को लगा दिया गया.नववर्ष की दी शुभकामनाएंकेंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने रथ रवानगी के बाद राजधानीवासियों को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के व्यक्तित्व से शिक्षा लेनी चाहिए और उनके मार्ग पर चलकर समाज को जोड़ना चाहिए. आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि रामनवी की तैयारी को लेकर सभी लोग जुट गये हैं और प्रशासन से सहयोग मांगा गया है, जो हर साल हमें मिलता है. इस कारण से रथ रवाना करने पर श्रीराम की विशाल ध्वजा को परिसर के पास लगाया गया है. इस अवसर पर संजय मयूख, संतलाल राय, राजेश जैन, सुजय सौरभ, संतोष रंजन, सरदार जगजीवन सिंह, बबलू , मृत्युंजय झा, आरके सुमन, नीतीश अभिषेक, अक्षय कुमार, ओम प्रकाश सिंह, सुधीर कुमार मंटू, प्रेम चोपड़ा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version