बाढ़ में 185 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

बाढ़ : ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए बाढ़ प्रखंड में शनिवार को 185 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. निर्वाची पदाधिकारी डॉ मून आरिफ रहमान ने बताया कि मुखिया में 27, सरपंच में 14, ग्राम पंचायत सदस्य में 81, ग्राम कचहरी पंच में 46 तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए 17 उम्मीदवारों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 7:40 AM
बाढ़ : ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए बाढ़ प्रखंड में शनिवार को 185 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. निर्वाची पदाधिकारी डॉ मून आरिफ रहमान ने बताया कि मुखिया में 27, सरपंच में 14, ग्राम पंचायत सदस्य में 81, ग्राम कचहरी पंच में 46 तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए 17 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.
मुखिया पद के लिए नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों में एकडंगा से प्रीति कुमारी, सिया देवी, शर्मिला देवी, सनमुखिया देवी, सरकट्टी सैदपुर से रिंकी देवी, शहरी से विनोद सिंह, राजविजय सिंह, पिंकी देवी, भोला राम, अगवानपुर से बृंदा देवी, अरविंद सिंह, अहिल्या देवी, लालेश्वर सिंह, बेढ़ना पूर्वी से शीला देवी, सत्येंद्र यादव, नारायण सिंह, अनिता देवी, रहिमापुर रूपस से उर्मिला देवी, राणा विगहा से राणा वीरेंद्र प्रसाद सिंह, शिवदयाल सिंह, राजेश कुमार सिंह, जूली देवी, भेटगांव पंचायत से ललिता देवी, रिता देवी, मौली देवी तथा सुधा देवी शामिल हैं. सोमवार को नामांकन का आखरी दिन है.
जिप के लिए छह नामांकन
बाढ़. जिला पर्षद पद के लिए अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को छह उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन किया.
बाढ़ पूर्वी जिला पर्षद के लिए दुलारचंद यादव, बाढ़ पश्चिमी के लिए अरुण कुमार, अथमलगोला के लिए रेहाना परवीन, बेबी देवी तथा घोसवरी के लिए मानंती देवी व कांति देवी ने नामांकन दाखिल किया . अनुमंडल दंडाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला पर्षद उम्मीदवारों एवं समर्थकों पर निगरानी रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती कर अनुमंडल कार्याल्य के सामने गश्त बढ़ा दी है.

Next Article

Exit mobile version