डकैती कांड के आरोपित की रिहाई के लिए प्रदर्शन
पटना सिटी : दीदारगंज पुलिस द्वारा होमियोपैथिक डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के घर हुई 50 लाख की डकैती के मामले में पकड़े गये तीन लोगों में रामू की रिहाई को ले शनिवार को विरोध -प्रदर्शन किया गया. विरोध – प्रदर्शन पर उतरे ग्रामीण रामू के रिहाई की मांग कर रहे थे़ लोगों का कहना था कि […]
पटना सिटी : दीदारगंज पुलिस द्वारा होमियोपैथिक डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के घर हुई 50 लाख की डकैती के मामले में पकड़े गये तीन लोगों में रामू की रिहाई को ले शनिवार को विरोध -प्रदर्शन किया गया.
विरोध – प्रदर्शन पर उतरे ग्रामीण रामू के रिहाई की मांग कर रहे थे़ लोगों का कहना था कि साजिश के तहत उसे फंसाया गया है़ बताते चलें कि सात अप्रैल की रात गुलमहियाचक निवासी डॉक्टर के घर दर्जन भर हथियारबंद अपराधियों ने परिजनों को बंधक बना कर 30 लाख रुपये व 18 लाख रुपये के गहने लूट लिये थे, जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था़ पकड़े गये तीन लोगों में रामू भी शामिल है़ इधर पुलिस टीम मामले में मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.