13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी, सफाई व शिक्षा पर फोकस

पटना : महात्मा गांधी के चंपारण आगमन और उनके सत्याग्रह के सौ साल पूरा होने पर बिहार सरकार शताब्दी समारोह का आयोजन करेगी. अप्रैल 2017 से अप्रैल 2018 तक वर्ष भर चलनेवाले शताब्दी समारोह के कार्यक्रम की तैयारी के लिए सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में […]

पटना : महात्मा गांधी के चंपारण आगमन और उनके सत्याग्रह के सौ साल पूरा होने पर बिहार सरकार शताब्दी समारोह का आयोजन करेगी. अप्रैल 2017 से अप्रैल 2018 तक वर्ष भर चलनेवाले शताब्दी समारोह के कार्यक्रम की तैयारी के लिए सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में सर्वदलीय बैठक हुई.
बैठक में गांधीवादियों और विभिन्न दल के नेताओं ने अपने- अपने सुझाव दिये. बैठक में एक राय बनी कि शताब्दी समारोह में शराबबंदी, सफाई और शिक्षा पर फोकस रखा जाये. साथ ही यह भी सहमति बनी कि शताब्दी वर्ष में गांधी जी से जुड़े स्थानों को गांधी सर्किट के रूप में विकसित किया जाये.
गांधी जी को बारे में युवा पीढ़ी को जानकारी देने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मल्टी मीडिया वैन जायेगा. बैठक में आये सुझाव पर विचार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी बनेगी. 10 अप्रैल, 2017 से शताब्दी समारोह की शुरुआत होगी, तब तक गुरुपर्व का कार्यक्रम संपन्न हो जायेगा.
उद्घाटन और समापन भव्य तरीके से हो : बैठक में इस बात पर आम राय थी कि शताब्दी समारोह का उद्घाटन और समापन भव्य तरीके से हो. चंपारण ने महात्मा गांधी को अलग पहचान दी. उनके जीवन और दर्शन में चंपारण का जबरदस्त प्रभाव है. हर जगह शिलापट्ट लगे. जिसमें गांधी जी का उस स्थान से जुड़ाव के बारे में विस्तार से जानकारी हो.
समारोह का नोडल विभाग होगा पर्यटन विभाग : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के लिए पर्यटन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है.
इसमें शिक्षा, नगर विकास, कला संस्कृति व युवा विभाग, ग्रामीण विकास, उद्योग विभाग, एससीएसटी कल्याण विभाग और मंत्रिमंडल सचिवालय को रखा गया है.
महात्मा गांधी किसी पार्टी के नहीं : मुख्यमंत्री
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गांधी जी किसी पार्टी के नहीं थे. उनके प्रति हर लोगों के मन में सम्मान है. वे शराब के विरोधी थे. यह कई बुराइयों की जड़ है. राज्य सरकार ने सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू कर गांधी जी के एक सपने को पूरा किया है.
शताब्दी वर्ष में एक अंतराष्ट्रीय स्तर का कॉन्क्लेव होगा. बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पर्यटन मंत्री अनीता देवी, भाजपाध्यक्ष मंगल पांडेय, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व,कांग्रेस के अशोक राम, लोजपा के सत्यानंद शर्मा, राजू तिवारी, रालोसपा के ललन पासवान, गांधीवादी रजी अहमद, वरीय पत्रकार श्रीकांत, राजेंद्र बाबू की पोती तारा सिन्हा, इतिहासकार सुरेंद्र गोपाल सहित ब्रजकिशोर सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पर्यटन सचिव हरजौत कौर, गृह सचिव अामिर सुबहानी ,एससी एसटी कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा, सूचना व जनसंपर्क विभाग के निदेशक विपिन कुमार सिंह सहित विभिन्न दलों को नेता व विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें