राज्यरानी की लेट-लतीफी पर तोड़-फोड़

पटना : पटना से सहरसा जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस के लेट होने पर गुस्साये यात्रियों ने पटना जंकशन पर तोड़-फोड़ कर दी. गुस्साये युवाओं ने स्टेशन मास्टर के साथ अभद्रता भी की. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन सैकड़ों की संख्या में मौजूद यात्रियों को रोकने में वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 7:46 AM
पटना : पटना से सहरसा जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस के लेट होने पर गुस्साये यात्रियों ने पटना जंकशन पर तोड़-फोड़ कर दी. गुस्साये युवाओं ने स्टेशन मास्टर के साथ अभद्रता भी की. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन सैकड़ों की संख्या में मौजूद यात्रियों को रोकने में वह भी असफल रही. इतना ही नहीं, यात्रियों के उग्र रूप को देखते हुए मौके से स्टेशन मास्टर व डिप्टी एसएस अपनी कुरसी छोड़ फरार हो गये. करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे में स्टेशन मास्टर व डिप्टी एसएस चैंबर ऑफिस का शीशा और फोन दोनों टूट गये.
यह है मामला : शनिवार को पटना से चल कर सहरसा जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस अपने तय समय 12:45 बजे के बजाय शाम 4 बजे पहुंची. तीन घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी ट्रेन जब प्लेटफॉर्म पर नहीं आयी, तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. यात्री पांच नंबर प्लेटफॉर्म से एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित स्टेशन मास्टर व डिप्टी एसएस चैंबर के पास आ गये.
कुछ उपद्रवी युवा जंकशन के कार्यालय में घुस तोड़फोड़ करने लगे. रेलवे पुलिस ने किसी तरह युवकों को कार्यालय से बाहर कर दरवाजे बंद कर लिये, लेकिन इनमें से कुछ लोग कार्यालय की खिड़कियों के शीशे और टेलीफोन तोड़ दिये. इसके बाद किसी तरह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर आयी, तो यात्री शांत हुए और ट्रेन 4:10 बजे सहरसा के लिए फिर रवाना हुई. इस घटना में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि डाउन में ट्रेन लेट आयी थी, इसलिए अप में भी यह लेट हुई.

Next Article

Exit mobile version