अर्ध विक्षिप्त को पीट-पीट कर लोगों ने मार डाला

मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के चपौर गांव में शुक्रवार की रात नशे की हालत में हंगामा कर रहे 45 वर्षीय अर्ध विक्षिप्त अधेड़ व्यक्ति की स्थानीय ग्रामीणों ने इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक केचचेरे भाई के बयान पर गांव के चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 7:47 AM
मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के चपौर गांव में शुक्रवार की रात नशे की हालत में हंगामा कर रहे 45 वर्षीय अर्ध विक्षिप्त अधेड़ व्यक्ति की स्थानीय ग्रामीणों ने इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक केचचेरे भाई के बयान पर गांव के चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक अधेड़ महेश्वर मांझी धनरूआ के तेतरी गांव का रहनेवाला था. वह कई माह से चपौर गांव में अपने चचेरे भाई भागीरथ मांझी के साथ रह रहा था.
ग्रामीणों की मानें, तो शुक्रवार की देर रात वह शराब के नशे में सो रहे कई लोगों के साथ मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं कई के घरों में भी घुस कर उपद्रव मचाने लगा. इस दौरान गांव के मंदिर पर सो रहे रामाशीष चौधरी पर ईंट-पत्थरों से प्रहार कर उनका हाथ तोड़ दिया. इसके बाद उसने गांव के नंदू राम के ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे लोगों ने चोर समझ कर उसकी लाठी–डंडे से जम कर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. अधेड़ के पास शराब कहां से आयी, इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. उसका कहना है कि जांच हो रही है.
घटना के संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि अधेड़ व्यक्ति ने शराब कहां से लाकर पी थी, पुलिस इसकी जांच करेगी. हो सकता है कि पहले से बची शराब किसी तरह उसके हाथ लग गयी होगी. वे खुद इस पूरे मामले की जांच करेंगे.

Next Article

Exit mobile version