19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, बहाल होंगे नये चिकित्सक

पटना : स्वास्थ्य विभाग बिहार लोक सेवा आयोग के जरिये बहुत जल्द भारी संख्या में चिकित्सकों की बहाली करने वाला है. साथ ही विभाग दो हजार विशेष डॉक्टरों की भी नियुक्ति करेगा. बहुत जल्द बीपीएससी के माध्यम से इन रिक्तियों को प्रकाशित किया जायेगा. सभी बहाल नये डॉक्टर जिला के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर […]

पटना : स्वास्थ्य विभाग बिहार लोक सेवा आयोग के जरिये बहुत जल्द भारी संख्या में चिकित्सकों की बहाली करने वाला है. साथ ही विभाग दो हजार विशेष डॉक्टरों की भी नियुक्ति करेगा. बहुत जल्द बीपीएससी के माध्यम से इन रिक्तियों को प्रकाशित किया जायेगा. सभी बहाल नये डॉक्टर जिला के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात होंगे. जानकारी के मुताबिक हाल में 1900 चिकित्सकों की बहाली की थी. हालांकि इन चिकित्सकों की पोस्टिंग अभी बाकी है. विभाग के मुताबिक 2300 सामान्य डॉक्टरों के पद रिक्त हैं, जिनके बहाली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

वर्तमान में 1100 डॉक्टर होंगे बहाल

2300 रिक्त पदों में से विभाग 1100 चिकित्सकों की बहाली की जानी है. विशेष डॉक्टरों की बहाली भी की जायेगी जिसमें हर विषय के विशेषज्ञ डाक्टरों की बहाली की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों के 3600 पद सृजित हैं. जानकारी के मुताबिक इसमें अभी मात्र एक हजार डॉक्टर ही कार्यरत हैं. विभाग दो हजार और विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली करेगा. स्वास्थ्य विभाग को सामान्य चिकित्सक तो मिल जा रहे हैं लेकिन विशेष विषयों के चिकित्सकों की भारी कमी दिख रही है.

बहाल डॉक्टरों की पोस्टिंग बाकी

पहले से बहाल लगभग 1900 चिकित्सकों की पोस्टिंग अभी भी स्थगित है. बहाल शिक्षक विभाग से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी पोस्टिंग पटना और आसपास की जाये. सरकार पर संविदा पर बहाल चिकित्सकों का पहले से दवाब है कि उनकी पोस्टिंग मनचाही जगहों पर नहीं हुयी तो वे ज्वाइन ही नहीं करेंगे. विभाग के सूत्रों की माने तो विभाग काफी पेशोपेश में है. एक तरफ डॉक्टरों की कमी वहीं दूसरी ओर बहाल हो चुके चिकित्सकों का योगदान नहीं करना भी एक समस्या है. हालांकि बहुत जल्द 1100 चिकित्सकों की बहाली होने जा रही है. विभाग के सूत्रों की माने तो बहुत जल्द रिक्तियों का विवरण बीपीएससी को मुहैया करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें