श्रीनगर NIT में बिहारी छात्रों के बीच जायेंगे पप्पू यादव
पटना : जम्मु-कश्मीर के श्रीनगर एनआइटी में हुए बिहारी छात्रों की पिटाई का मुद्दा अब सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव भी उठायेंगे. जानकारी के मुताबिक सोमवार को पप्पू यादव श्रीनगर एनआइटी पहुंचने वाले हैं. पप्पू यादव वहां उन छात्रों से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे जिनकी पिटाई हुई है. पप्पू यादव के साथ पूरा का पूरा […]
पटना : जम्मु-कश्मीर के श्रीनगर एनआइटी में हुए बिहारी छात्रों की पिटाई का मुद्दा अब सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव भी उठायेंगे. जानकारी के मुताबिक सोमवार को पप्पू यादव श्रीनगर एनआइटी पहुंचने वाले हैं. पप्पू यादव वहां उन छात्रों से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे जिनकी पिटाई हुई है. पप्पू यादव के साथ पूरा का पूरा एक शिष्टमंडल भी होगा जो बिहार के पीड़ित छात्रों से बातचीत करेगा.
जन अधिकार पार्टी ने किया प्रदर्शन
इस मामले को लेकर पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार मोरचा लोकतांत्रिक ने नयी दिल्ली स्थित कश्मीर भवन के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प भी हुई. इसे पप्पु यादव ने अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार देते हुए विरोध किया. सूचना के मुताबिक पप्पू का मानना था कि यह एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन था और इसमें दिल्ली पुलिस को हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं था.
केंद्र सरकार को करायेंगे अवगत
पप्पू यादव श्रीनगर में बिहार के छात्रों की बात सुनेंगे. उनकी वर्तमान और भविष्य की समस्याओं पर भी बात करेंगे. साथ ही ताजा हालात काअवलोकनकरने के बाद पप्पू यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौपेंगे जिसमें इस बात का जिक्र होगा कि आखिर श्रीनगर में छात्रों की मूल समस्या क्या और उनके साथ हुई इस घटना के बाद उनके विचार क्या हैं. इन सारी बातों से पप्पू यादव केंद्र सरकार को अवगत करायेंगे.