पुत्तिंगल देवी मंदिर हादसे पर नीतीश, लालू ने शोक संवेदना व्यक्त की

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके पुत्र एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केरल राज्य के पुत्तिंगल देवी मंदिर में लगी आग में हताहतों के प्रति गहरा दुख और पीडितों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट की है. उल्लेखनीय है कि पुत्तिंगल देवी मंदिर में आग लगने की घटना में 102 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 6:17 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके पुत्र एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केरल राज्य के पुत्तिंगल देवी मंदिर में लगी आग में हताहतों के प्रति गहरा दुख और पीडितों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट की है. उल्लेखनीय है कि पुत्तिंगल देवी मंदिर में आग लगने की घटना में 102 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 280 से अधिक लोगों घायल हो गये हैं.

नीतीश ने किया ट्विट

नीतीश नेट्विट कर पुत्तिंगल देवी मंदिर में लगी आग जिसमें 102 लोगों की मौत एवं 280 से अधिक लोगों घायल हो गये हैं, पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों और पीड़ितों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. लालू ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त व्यक्त करते हुए इसमें मरने वालों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करने तथा उनके आश्रितों को सहन शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

लालू के सात तेजस्वी ने भी शोक व्यक्त किया

तेजस्वी ने भीट्विट कर इस हादसे को झकझोर देने वाला बताते हुए इसमें मरने वालों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. उल्लेखनीय है कि केरल के कोल्लम के समीपवर्ती परवूर के पुत्तिंगल देवी मंदिर में चल रहे उत्सव के दौरान आज तड़के पटाखों और आतिशबाजी के अन्य सामान से भरे गोदाम में भीषण विस्फोट होने पर 102 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 280 से अधिक लोग घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version