9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश 2019 में पीएम पद के दावेदार : शत्रुघ्न सिन्हा

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है. इसी क्रम में नीतीश कुमार के समर्थक कई दूसरे पार्टी के नेता भी नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी नीतीश […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है. इसी क्रम में नीतीश कुमार के समर्थक कई दूसरे पार्टी के नेता भी नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी नीतीश कुमार की शान में कसीदे गढ़ते हुए उन्हें अगले लोकसभा चुनाव का अगुवा और प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बताया है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने दी बधाई

बीजेपी सांसद ने सबसे पहले नीतीश कुमार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कहा कि मेरी ओर से उन्हें बधाई. शत्रु ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के पद की गरिमा को साबित किया है और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के हकदार भी नीतीश कुमार ही थे. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक शत्रुघ्न ने कहा कि आने वाले लोकसभा 2019 में प्रधानमंत्री पद के दावेदार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही है. शत्रुघ्न ने कहा कि हालांकि यह फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि नीतीश कुमार के उस गंठबंधन में कितने सदस्य जीतकर आते हैं.

देश चुनिंदा मुख्यमंत्री हैं नीतीश

शॉट गन ने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि नीतीश कुमार देश के उन चुनिंदा मुख्यमंत्रियों में से हैं जो काफी अनुभवी और मझे हुए हैं. उन्होंने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. इसके लिये नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया जाना चाहिए. इससे पहले भी कई मौकों पर बिहारी बाबू ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है.

प्रगतिशील नीति के प्रणेता नीतीश

पटना साहिब संसदीय क्षेत्र भाजपा सांसद शत्रुघ्न ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रगतिशील नीति अपनाकर लोकप्रियता हासिल की.उन्होंने कहा कि नीतीश जी का जदयू का अध्यक्ष बनना उक्त पार्टी का अंदुरुनी मामला है. लेकिन वह समय पर अपनी पार्टी के अध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं और हम राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति में उनकी भूमिका को लेकर आशान्वित हैं.

विधानसभा चुनाव से बीजेपी से दरकिनार चल रहे हैं शत्रु

पिछले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी पार्टी द्वारा दरकिनार कर दिये गये शत्रुघ्न की नीतीश और राजद प्रमुख लालू प्रसाद से कई बार मुलाकात से भाजपा को फजीहत झेलनी पड़ी थी.भाजपा के दो विरोधी दलों जदयू और राजद के इन नेताओं से शत्रुघ्न के प्रगाढ़ संबंध रखने वाले शुत्रघ्न ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया गया है कि भाजपा उनके लिए पहला और आखिरी दल है, पर हाल में पटना में उनकी पुस्तक ‘एनिथिंग बट खामोश’ के लोकार्पण के अवसर पर भाजपा के किसी स्थानीय नेता की अनुपस्थिति और नीतीश और लालू की उपस्थिति से यह संदेश जरूर गया था कि अभी भी उनके पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ मतभेद जारी हैं तथा उनसे उन्होंने दूरियां कायम हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें