शत्रुघ्न सिन्हा ने किया नीतीश से आग्रह, तंबाकू पर लगायें रोक

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए उनसे जानलेवा तम्बाकू पर रोक लगाये जाने पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आग्रह किया है. शराबबंदी का स्वागत शत्रुघ्न ने पीटीआई-भाषा से बातचीत के दौरान कहा कि पूर्ण शराबबंदी नीतीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 11:27 AM

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए उनसे जानलेवा तम्बाकू पर रोक लगाये जाने पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आग्रह किया है.

शराबबंदी का स्वागत

शत्रुघ्न ने पीटीआई-भाषा से बातचीत के दौरान कहा कि पूर्ण शराबबंदी नीतीश कुमार सरकार की प्रगतिशील सोच है जिसका तहे दिल से सभी लोगों को समर्थन करना चाहिए. बिहारी बाबू ने शराबबंदी की प्रशंसा के साथ स्वागत करते हुए नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि तंबाकू जैसे जानलेवा पदार्थ पर भी रोक लगाने पर सरकार विचार करे.

लोगों को मारने से पहले हम तंबाकू को मारे

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे तथा वर्तमान में पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद शत्रुघ्न ने कहा कि हमें तम्बाकू मारे उससे पहले हमें उसे समाप्त कर देना चाहिए और सुझाव दिया कि पूर्ण शराबबंदी के साथ तम्बाकू पर रोक का मानव स्वास्थ्य पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version