पटना में दिन-दहाड़े दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दहशत

पटना : राजधानी पटना में आज तड़के अपराधियों ने दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. पीरबहोर थाने के गोविंदा मित्रा रोड में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.गोली लगने के बाद मौके पर ही व्यवसायी की मौत हो गयी. घटना के बाद गोविंद मित्रा रोड में धड़ाधड़ दुकानें बंद होने लगी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 12:04 PM

पटना : राजधानी पटना में आज तड़के अपराधियों ने दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. पीरबहोर थाने के गोविंदा मित्रा रोड में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.गोली लगने के बाद मौके पर ही व्यवसायी की मौत हो गयी. घटना के बाद गोविंद मित्रा रोड में धड़ाधड़ दुकानें बंद होने लगी और पूरे बाजार में दहशत फैल गयी. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

दवा मंडी में दहशत

दवा कारोबारी अनिल सिंह रोजाना की तरह अपनी गद्दी की ओर जा रहे थे इसी बीच घात लगाये अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. अपराधियों ने जहां इस घटना को अंजाम दिया है वह बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी का इलाका माना जाता है. अनिल सिंह की हत्या के बाद दवा व्यवसायियों में आक्रोश है. घटना के बाद से पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है और हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

आराम से निकल भागे अपराधी

जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए आराम से निकल भागे. पुलिस मामले के हर पहलू पर विचार कर रही है. सभी कॉल डिटेल खंगालने के साथ हर स्तर पर जांच की जा रही है. अपराधियों के आसानी से निकलने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version